राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी के पोते के उपनयन संस्कार में शामिल होने के लिए यहां पहुंचे थे. यहां की तस्वीरें सोशल मीडिय पर खूब पसंद की जा रही हैं.
Slide Photos
Image
Caption
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के पोते निनाद के उपनयन संस्कार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. वजह है निनाद का प्रणाम करने का अंदाज जिसने सबका दिल जीत लिया है.
Image
Caption
निनाद ने यहां पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को इस तरह दंडवत प्रणाम किया. निनाद का अंजाज देख खुद राजनाथ सिंह झुक गए और बच्चे को उठाया. अब निनाद की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
Image
Caption
निनाद का अंदाज देख लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं. इंटरनेट यूजर्स उनके संस्कार देखकर काफी इंप्रेस्ड हैं. लोगों का कहना है कि एक तरफ जहां लोग वेस्टर्न कल्चर की ओर बढ़ते जा रहे हैं ऐसे में निनाद जैसे बच्चे गर्व महसूस करवाते हैं.
Image
Caption
राजनाथ सिंह रविवार यानी 22 मई को नागपुर स्थित नितिन गडकरी के आवास पर पहुंचे थे. उन्हें पोते निनाद के उपनयन संस्कार में आमंत्रित किया गया था.
Image
Caption
निनाद से मुलाकात के बाद राजनाथ सिंह ने उनके घर के मंदिर में प्रणाम किया. इन तस्वीरों में निनाद की तस्वीर सभी को पसंद आई. एक सोशल मीडिया यूजर ने निनाद की तारीफ करते हुए लिखा, प्रेम भरा सम्मान केवल और केवल भारत की मिट्टी और यहां के संस्कार में ही मिलेगा. लोग निनाद को शुभकामनाएं और बधाई दे रहे हैं.