कश्मीर (Kashmir) घाटी में आतंकी संगठन एक बार फिर पांव पसार रहे हैं. एक बार फिर उनके निशाने पर कश्मीरी पंडित (Kashmiri Pandit) हैं. आतंकियों ने गुरुवार को बडगाम जिले की तहसील में राजस्व अधिकारी के पद पर सेवाएं दे रहे राहुल भट्ट (Rahul Bhatt) की गोली मारकर हत्या कर दी थी. अब उनके हत्या पर कश्मीरी पंडितों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. कश्मीरी पंडित केंद्र सरकार के खिलाफ हमलावर हो गए हैं.
Slide Photos
Image
Caption
राहुल भट्ट की हत्या के बाद कश्मीरी पंडित एक बार फिर खुद को घाटी में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक घाटी में 350 से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों ने हत्या के एक दिन बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को कश्मीरी पंडितो ने इस्तीफा भी सौंप दिया है. कश्मीरी पंडितों का कहना है कि एक बार फिर वे घाटी में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. कश्मीरी पंडितों ने मार्च भी निकाला है.
Image
Caption
राहुल भट्ट एक सरकारी कर्मचारी थी. उन्हें चदूरा कस्बे में तसहील कार्यालय के अंदर घुसकर आतंकियों ने गोली मार दी थी. गोली मारने के बाद आतंकी फरार हो गए थे. तत्काल राहुल भट्ट को श्रीनगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई थी.
Image
Caption
राहुल भट्ट को साल 2010-11 में प्रवासियों के लिए बनाए गए रोजगार पैकेज के तहत क्लर्क की नौकरी मिली थी. राहुल भट्ट के हत्या की जिम्मेदारी आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर्स ने ली है.
Image
Caption
राहुल भट्ट की पत्नी ने बड़ी साजिश की बात कही है. उन्होंने कहा कि आतंकियों को कैसे पता चला कि वो वहां पर हैं. उनको तो सब अच्छा कहते थे. रास्ते में जब वो जाते थे तो सारे उनको सलाम करते थे. उनसे कहते थे कि आपके बगैर बडगाम अधूरा लगता है. मैंने 10 मिनट पहले उनसे बात की थी. मुझे नहीं पता था कि 10 मिनट के बाद उनको गोली मार दी जाएगी.
Image
Caption
राहुल भट्ट की पत्नी ने कहा कि पहले मुझे पता चला कि कंधे पर गोली मारी है. मैंने सोचा कि चलो बाजू चला जाएगा कोई बात नहीं मैं कर लूंगी. पैर भी चला जाता तो भी मैं कुछ ना कुछ कर लेती लेकिन उनकी जान चली गई. मैं अब अकेली रह गई हूं. मेरे साथ कोई नहीं है. मेरा बस वही था. राहुल भट्ट के साथ सुरक्षाकर्मी नहीं थे.
Image
Caption
राहुल भट्ट के पिता ने कहा कि मामले की जांच होनी चाहिए. ये एक साजिश के तहत हुआ है. कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या के खिलाफ बडगाम में भारी विरोध प्रदर्शन हो रहा है. लोगों में राहुल भट्ट की हत्या को लेकर आक्रोश है.
Image
Caption
पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले भी छोड़े. कश्मीरी पंडितों का कहना है कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होती तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा. प्रदर्शन में महिलाएं भी शामिल हैं. (तस्वीर-PTI)