राज ठाकरे ने ऐलान किया है कि वह 5 जून को अयोध्या जाएंगे. इसी बीच कहा जा रहा है कि शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ अयोध्या जा सकते हैं. राज ठाकरे को बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने चुनौती दी है कि वह अयोध्या में घुसकर दिखाएं.
Slide Photos
Image
Caption
हिंदुत्व की छवि के बहाने खुद को राजनीति में स्थापित करने की कोशिशों में लगे राज ठाकरे ने 5 जून को अयोध्या जाने का ऐलान किया है. उनकी पार्टी के नेता महाराष्ट्र में पोस्टर लगाकर लोगों को अयोध्या चलने के लिए न्योता दे रहे हैं.
Image
Caption
राज ठाकरे के दावों के बीच शिवसेना ने असली-नकली का खेल शुरू कर दिया है. सोशल मीडिया और पोस्टरों के माध्यम से शिवसेना यह बताने की कोशिश कर रही है कि बाल ठाकरे और हिंदुत्व की असली वारिस वही है, राज ठाकरे नहीं.
Image
Caption
राज ठाकरे की ओर से जारी किए गए पोस्टरों में यह दिखाने की कोशिश की जा रही है कि वह धर्मांध नहीं बल्कि धर्माभिमानी हैं. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना पूरी तरह से यह कोशिश कर रही है कि वह खुद को हिंदुत्व की झंडाबरदार दिखाए और उद्धव ठाकरे को 'धर्मांध' साबित किया जाए.
Image
Caption
राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के इस संघर्ष के बीच बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के ऐलान ने सनसनी मचा दी है. बृजभूषण शरण सिंह ने कहा है कि राज ठाकरे ने हमेशा उत्तर भारतीयों को अपमानित किया है, इसलिए उन्हें 5 जून को अयोध्या में घुसने नहीं देंगे. बृजभूषण सिंह ने कहा है कि राज ठाकरे को अपने कृत्यों के लिए उत्तर भारतीयों से माफी मांगनी होगी.
Image
Caption
राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे इस बार खुलकर आमने-सामने आ गए हैं. अगर दोनों ही नेता 5 जून को अयोध्या जाते हैं, तो टकराव की स्थिति बन सकती है. बीएमसी और विधानसभा चुनावों के पहले राज ठाकरे हर हाल में खुद को स्थापित करने में लगे हैं. वहीं, उद्धव ठाकरे सरकार की अगुवाई कर रहे हैं और बीएमसी का चुनाव उनके लिए भी प्रतिष्ठा का सवाल बना हुआ है. ऐसे में सवाल यही उठता है कि आखिरी ठाकरे बंधुओं की यह जंग कब तक चलेगी?
Short Title
Ayodhya Chalo: उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के बीच शुरू हुई असली-नकली की जंग