डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी विश्वनाथ धाम के निर्माण से जुड़ी हर गतिविधि की समय-समय पर जानकारी लेते रहते हैं. इस दौरान उन्हें पता चला कि वहां काम करने वाले कई लोग नंगे पैर काम कर रहे हैं, इसे लेकर उन्होंने एक दिल खुश कर देने वाला कदम उठाया.
Slide Photos
Image
Caption
मंदिर के अंदर लेदर या रबर के जूते-चप्पल पहनने की मनाही है. ये मनाही मंदिर के पुजारी से लेकर सेवा करने वाले लोग, सिक्योरिटी गार्ड, सफाईकर्मी और अन्य कर्मचारियों के लिए भी है.
Image
Caption
ये जानकारी मिलते ही पीएम मोदी ने 100 जोड़ी जूट के जूते काशी विश्वनाथ धाम में करने वाले कर्मचारियों के लिए भिजवाए, ताकि ठंड के इस मौसम में उन्हें नंगे पैर काम ना करना पड़े. कहने की जरूरत नहीं है कि इस बात से काशी विश्वनाथ धाम के लोग काफी खुश हैं.
Image
Caption
पीएम मोदी द्वारा भिजवाए गए इन जूट के जूतों का रविवार को अधिकारियों ने मंदिर परिसर में पहुंचकर वितरण किया. इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार वाराणसी और यहां के लोगों की सुख सुविधाओं को लेकर बातचीत करते रहे हैं.
Image
Caption
काशी विश्वनाथ धाम का लोकापर्ण करने के दौरान भी उन्होंने यहां काम करने वाले मजदूरों पर फूलों की बारिश की थी. यही नहीं, मजदूरों के साथ ही दोपहर का भोजन भी किया था. इससे मजदूर ही नहीं उनके परिवार वाले भी काफी खुश थे. एक बार फिर जूते भिजवाकर पीएम मोदी ने लोगों का दिल जीत लिया है.
Image
Caption
पीएम मोदी से मिले इस खास उपहार को लेकर सभी लोगों ने उनका खास आभार भी व्यक्त किया है.