प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद आदमपुर एयरबेस का दौरा कर भारतीय वायुसेना के जवानों से मुलाकात की और पाकिस्तानी झूठे दावों की पोल खोलते हुए दुनिया को सच्चाई दिखाई.
Slide Photos
Image
Caption
भारतीय वायुसेना द्वारा हाल ही में अंजाम दिए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने देश को गौरवान्वित किया है. इस ऑपरेशन में सीमा पार आतंकियों के ठिकानों को पूरी तरह तबाह कर दिया गया. इसके तुरंत बाद प्रधानमंत्री मोदी का आदमपुर एयरबेस पर पहुंचना ना सिर्फ एक रणनीतिक कदम था, बल्कि यह सैनिकों को दिए गए समर्थन और सम्मान का प्रमाण भी बना.
Image
Caption
पाकिस्तान लगातार यह प्रचार कर रहा था कि उसने भारतीय पंजाब स्थित आदमपुर एयरबेस पर हमला कर उसे भारी नुकसान पहुंचाया है. मगर पीएम मोदी के दौरे से आई तस्वीरों और वीडियो ने यह साबित कर दिया कि एयरबेस पूरी तरह सुरक्षित है और पाकिस्तान के दावे बेबुनियाद हैं.
Image
Caption
पीएम मोदी ने एयरबेस पर जवानों से आत्मीय मुलाकात की, उनका मनोबल बढ़ाया और 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' के जयकारों के साथ देशभक्ति का संदेश दिया. उन्होंने सैनिकों की पीठ थपथपाई और उनके साहस को सलाम किया.
Image
Caption
प्रधानमंत्री की इस यात्रा ने पाकिस्तान को साफ संदेश दिया है कि भारत अपनी सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं करेगा और हर झूठे प्रचार का जवाब मैदान में ही देगा. पीएम मोदी की मौजूदगी ने यह भी साफ कर दिया कि भारतीय सेना हर हाल में तैयार है.
Image
Caption
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर आदमपुर एयरबेस से तस्वीरें साझा कीं उन्होंने लिखा, 'साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक हमारे योद्धाओं के साथ रहना गौरव की बात है. भारत हमेशा इनके प्रति आभारी रहेगा.'
Image
Caption
पीएम मोदी के दौरे से जवानों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई और उनका जोश और भी बढ़ गया. यह यात्रा न केवल सैन्य बलों के लिए बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का क्षण बनी. यह साबित करता है कि भारत हर परिस्थिति में एकजुट है और अपने रक्षकों के साथ मजबूती से खड़ा है.