बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) जीवन के सबसे बड़े गठबंधन में बंध चुके हैं. 9 नवंबर को तेजस्वी यादव ने दिल्ली के सैनिक फार्म में सगाई (Engagement) की रसमें पूरी की और यहीं पर उन्होंने शादी के सात फेरे भी पूरे कर लिए. अब उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
Slide Photos
Image
Caption
तेजस्वी की शादी हरियाणा की रेचल से हुई है. वह क्रिश्चन हैं. बताया जा रहा है कि रेचल के परिवार का लालू के परिवार से पुराना संबंध हैं. तेजस्वी और रेचल में काफी पहले से दोस्ती थी.
Image
Caption
आरजेडी (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के परिवार में होने वाले जश्न अक्सर काफी लोगों की मौजूदगी में होते हैं. ये पहली बार है कि उनके घर में होने वाली शादी को इस तरह गुप्त रखा गया है. इस तस्वीर में तेजस्वी की दुल्हन को बड़े भाई तेज प्रताप यादव के पैर छूते देखा जा रहा है. बता दें कि इससे पहले तेज प्रताप यादव की शादी में तेजस्वी को जमकर डांस करते हुए देखा गया था. इस दौरान दोनों भाइयों का एक वीडियो भी खूब वायरल हुआ था.
Image
Caption
लालू प्रसाद यादव के नौ बच्चों में तेजस्वी सबसे छोटे हैं. तेजस्वी की सगाई और शादी में सिर्फ 50 से 60 लोगों को निमंत्रण दिया गया. तेजस्वी यादव की शादी में भी परिवार के सदस्य और कुछ बेहद खास मेहमान ही शामिल हुए.
Image
Caption
बिहार की सबसे बड़ी पॉलिटिकल फैमिली में हो रही इस शादी को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. कार्यक्रम स्थल के आसपास निजी सुरक्षा गार्ड तैनात रहे. साथ ही कार्यक्रम स्थल के बाहर मेटल डिटेक्टर भी लगाया गया था. इस तस्वीर में लालू प्रसाद यादव की पत्नी और तेजस्वी की मां राबड़ी देवी भी बैठी नजर आ रही हैं.
Image
Caption
इस शादी को गुप्त रखने के साथ ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी देखे गए. बिना शादी का कार्ड दिखाए किसी को भी 800 मीटर के दायरे में जाने की इजाजत नहीं दी गई. बता दें कि तेजस्वी को ही लालू का राजनीतिक वारिस भी कहा जा रहा है. इसके अलावा वे इस समय राघोपुर सीट से विधायक हैं. लालू प्रसाद यादव काफी समय से अस्वस्थ हैं. इस फोटो में वह अपने बेटे तेज प्रताप यादव और अखिलेश यादव के साथ नजर आ रहे हैं.