कोलकाता की मशहूर पेन की शॉप 90 साल पुरानी है. शहर के पुराने लोग जानते हैं कि इस दुकान में महंगे से महंगे पेन की रिपेयर की जाती है. दुकान अब तीसरी पीढ़ी संभाल रही है. आइए जानते हैं दुकान की खास बातें.
Slide Photos
Image
Caption
कोलकाता के एसप्लानदे मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 4 के सामने ही यह दुकान है. यह दुकान 90 साल पुरानी है और कुछ ग्राहक तो इसके ऐसे हैं जो पीढ़ियों से लगातार यहां आ रहे हैं.
Image
Caption
इस दुकान को वर्तमान में दो भाई मिलकर संभालते हैं. यह दुकान संभालने वाली तीसरी पीढ़ी है. कंप्यूटर, मोबाइल फोन के इस जमाने में भी दुकान पर आने वाले ग्राहक बने हुए हैं.
Image
Caption
इस दुकान की खासियत है कि महंगे से महंगे फाउंटेन पेन की भी हर बारीकी दुकान के मालिक समझते हैं. उन्होंने बताया कि उनके शॉप पर 50 हजार से 1 लाख तक के फाउंटेन पेन भी ठीक किए जा चुके हैं.
Image
Caption
पेन की बॉल, निब और दूसरी सभी खासियत को देखते हैं. दुकान पर पुराने महंगे फाउंटेन पेन के साथ ही आज कल प्रयोग होने वाले बॉल पेन भी ठीक किए जाते हैं.
Image
Caption
इस दुकान के मालिकों की हर पेन को लेकर समझ बारीक है और वह उसकी मरम्मत भी कर देते हैं. यही वजह है कि कई सोशल मीडिया पोस्ट में भी पेन हॉस्पिटल का लोग जिक्र करते हैं.