PM Narendra Modi ने आज गोवा मु्क्ति दिवस के मौके पर कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. इस दौरान पीएम ने सेल परेड और फ्लाईपास्ट में हिस्सा लिया. साथ ही, प्रधानमंत्री ने शहीदों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी. तस्वीरों में देखें PM का गोवा दौरा.
Slide Photos
Image
Caption
गोवा की राजधानी पणजी के आजाद मैदान में पीएम मोदी शहीद स्मारक पहुंचे. वहां उन्होंने मुक्ति संग्राम के शहीदों को नमन किया.
Image
Caption
इस मौके पर पणजी में सेल परेड और फ्लाईपास्ट का भी आयोजन किया गया था. PM मोदी ने दोनों ही कार्यक्रमों को देखा और ऐसा लग रहा था कि नावों की परेड पीएम की काफी पसंद भी आई.
Image
Caption
सेल परेड के दौरान नौसेना के अधिकारियों ने पीएम को सलामी दी. समुद्र की लहरों के बीच नौसेना के कौशल और दक्षता को देखना सभी भारतीयों के लिए गर्व की बात है.
Image
Caption
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कई विकास कार्यों की भी शुरुआत करेंगे. बता दें कि 2022 में गोवा में भी विधानसभा चुनाव हैं. फिलहाल गोवा में बीजेपी की ही सरकार है.
Image
Caption
भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल अत्याधुनिक P15B स्टील्थ गाइडेड-मिसाइल विध्वंसक की झलक भी गोवा मुक्ति दिवस के कार्यक्रम में दिखाई गई.
Image
Caption
गोवा मुक्ति दिवस के कार्यक्रम में P15B गाइडेड-मिसाइल को ट्रायल के लिए शामिल किया गया था. अगले साल इस मिसाइल को औपचारिक तौर पर नौसेना के बेड़े में शामिल किया जाएगा.