इस साल के लिए पद्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है. इस बार इस लिस्ट में दिवंगत बीजेपी नेता कल्याण सिंह भी शामिल हैं. उन्हें पद्म विभूषण का सम्मान दिया जा रहा है. ओलिंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा को भी पद्मश्री दिया जा रहा है. दशकों तक बॉलिवुड को ब्लॉकबस्टर गाने देने वाले सोनू निगम को पद्मश्री मिला है. देखें पद्म विभूषण पाने वाली 4 हस्तियां कौन हैं.
Slide Photos
Image
Caption
देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत को मरणोपरांत पद्म विभूषण दिया जा रहा है. जनरल रावत के नेतृत्व में सेना ने कई सफल मिशन को अंजाम दिया था. चॉपर क्रैश में उनके देहांत के बाद पूरे देश में ही शोक की लहर फैल गई थी.
Image
Caption
बीजेपी के दिग्गज नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम कल्याण सिंह को भी पद्म विभूषण से नवाजा गया है. सिंह को बीजेपी के फायरब्रांड नेताओं में शुमार किया जाता था. उन्हें अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के सबसे पुराने समर्थकों में से माना जाता रहा है.
Image
Caption
भारतीय शास्त्रीय संगीत की बड़ी हस्ती प्रभा आत्रे को पद्म विभूषण से नवाजे जाने की घोषणा की गई है. शास्त्रीय संगीत को नई ऊंचाई तक ले जाने वाली आत्रे के बारे में कम ही लोग जानते हैं कि उन्होंने साइंस और लॉ में भी डिग्री ली है. उन्हें कला में उत्कृष्ट योगदान के लिए साल 2002 में पद्म भूषण मिला था.
Image
Caption
राधेश्याम खेमका को शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए मरणोपरांत पद्म विभूषण दिया जा रहा है. खेमका ने 40 सालों तक गीता प्रेस का संचालन किया था. वाराणसी के रहने वाले खेमका ने लंबे समय तक धार्मिक पुस्तकों के प्रकाशन का काम बखूबी किया था. उनके निधन पर पीएम मोदी ने भी अफसोस जाहिर किया था.
Image
Caption
पद्म भूषण पाने वाले नामों में एक नाम कांग्रेस के दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद का भी है. आजाद जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम भी रह चुके हैं. उनकी छवि उदारवादी और समावेशी नेता के तौर पर रही है. आजाद की राज्यसभा से विदाई पर पीएम मोदी भी भाषण देते हुए भावुक हो गए थे.