डीएनए हिंदी: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. बीते 24 घंटे में कोविड-19 (Covid-19) से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या 1,41,986 तक पहुंच गई है. इसी के साथ डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 9.28% हो गया है. वहीं बीते 24 घंटों में कोरोना से 285 लोगों की मौत का आंकड़ा भी सामने आया है, जबकि 40,985 मरीजों की रिकवरी हुई है. फिलहाल भारत में कोरोना के 4, 72, 169 सक्रिय मामले हैं.
Slide Photos
Image
Caption
हाल ही में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) और इंडियन स्टेटिकल इंस्टीट्यूट (ISI) बेंगलुरु की संयुक्त स्टडी में भी तीसरी लहर की आशंका जाहिर की गई है. इस स्टडी के मुताबिक देश में जनवरी के अंतिम सप्ताह से फरवरी तक कोरोना की तीसरी लहर अपने पीक (Peak) पर हो सकती है. तीसरी लहर के दौरान हर दिन औसतन 10 लाख केस सामने आ सकते हैं.
Image
Caption
कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं. अकेले महाराष्ट्र से 19.92 प्रतिशत केस दर्ज किए गए हैं. यहां पिछले 24 घंटे में 33,470 केस सामने आए हैं. इसके अलावा पश्चिम बंगाल औऱ दिल्ली में सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं
Image
Caption
इसके बाद सबसे ज्यादा केस दर्ज हुए कर्नाटक से 333. चौथे नंबर पर 291 मामलों के साथ है राजस्थान.अब तक ओमिक्रॉन के सबसे कम यानी सिर्फ एक मामले वाले प्रदेशों में शामिल हैं छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और मणिपुर. इसके अलावा पुडुचेरी और पंजाब से भी ओमिक्रॉन के सिर्फ दो ही मामले दर्ज किए गए हैं.
Image
Caption
कोविड-19 के संक्रमण का पता लगाने के लिए सबसे सटीक तरीका RT-PCR टेस्ट है. इसलिए जब भी आपके अंदर ये लक्षण दिखे तो जल्द से जल्द अपनी जांच कराएं. जिन लोगों में सर्दी के लक्षण दिखते हैं, उन्हें कोरोना टेस्ट कराने की सलाह दी जाती है, ताकि संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके. इसके साथ ही यह भी सलाह दी जाती है कि जब तक टेस्ट रिपोर्ट ना आ जाए और यह कंफर्म ना हो जाए कि आप कोरोना संक्रमित नहीं हैं, तब तक घर पर ही रहें.
Image
Caption
कोविड टास्क फोर्स के हेड डॉ. एनके अरोड़ा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है. इसके नए वेरिएंट का प्रसार तेजी से हो रहा है. मुंबई, दिल्ली और कोलकाता जैसे शहरों में इस वक्त 75 फीसदी मामले ओमिक्रॉन वेरिएंट से जुड़े हुए हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ने वाला है.