डीएनए हिंदी: राजस्थान पुलिस में पिछले साल ही ट्रेनी सब इंस्पेक्टर पर तैनात हुईं नैना कंवल की जब नियुक्ति हुई थी तो वह काफी चर्चा में थी. अब वह मुसीबत में हैं क्योंकि दिल्ली पुलिस एक किडनैपिंग के केस में लोकेशन के लिहाज से रोहतक के नैना के फ्लैट तक पहुंच गई. यहां पुलिस को नैना के पास को दो बिना लाइंसेंस वाली पिस्टल मिली है. एक तरफ जहां रोहतक पुलिस ने उन पर आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है तो दूसरी ओर उनकी गिरफ्तारी भी हो गई है. राजस्थान पुलिस से भी उन्हें सस्पेंड कर दिया है. नैना राजस्थान पुलिस की सबसे खूबसूरत पुलिसकर्मी के तौर पर विख्यात थीं.
Slide Photos
Image
Caption
नैना के बारे में बता दें कि उनका जन्म दो फरवरी 1996 में हरियाणा के पानीपत जिले के सुतना गांव में हुआ था, वह हरियाणा केसरी भी रह चुकी हैं. उनके पिता रामकरण और मां बाला देवी, दोनों सरपंच रह चुके हैं. नैना बचपन से ही कुश्ती की खिलाड़ी रही हैं. उनके पिता और भाई भी कुश्ती के शौकीन हैं और फिलहाल वह इंटरनेशनल रेसलर्स की लिस्ट में शामिल हैं.
Image
Caption
गौरतलब है कि नैना कंवल ने स्कूली पढ़ाई-लिखाई हरियाणा के निडानी में शुरू की थी. उन्होंने यहीं से ग्रेजुएशन किया. नैना कंवल ने पहलवानी की शुरुआत भी निडानी से ही की है. 2018 में नैना रोहतक आ गईं यहां सर छोटूराम स्टेडियम में कुश्ती की ट्रेनिंग लेने लगीं.
Image
Caption
एसआई नैना साल 2022 में खेल कोटे से राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर बनी थीं. दिल्ली पुलिस ने किडनैपिंग के मामले में गुरुवार को नैना के फ्लैट पर छापा मारा था. जहां से पुलिस ने दो अवैध पिस्टल बरामद किया था.
Image
Caption
बता दें कि रोहतक में नैना के फ्लैट पर दबिश देने गई दिल्ली पुलिस को नैना ने आते देख लिया था और नैना ने अपनी दोनों बिना लाइसेंस की पिस्टलों से फ्लैट से फेंक दिया था लेकिन पुलिस ने यह सब देख लिया था. इसके चलते उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट में भी मुकदमा दर्ज हुआ है.
Image
Caption
बता दें कि नैना कंवल कई इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुकी हैं. उन्होंने 2014 में जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप कोर्सिका यूरोप, 2016 में जूनियर एशियन चैंपियनशिप मंगोलिया, 2018 में अंडर 23 वर्ल्ड चैंपियनशिप रोमानिया और 2019 में अंडर 23 वर्ल्ड चैंपियनशिप हंगरी में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने एशिया चैंपियनशिप मंगोलिया में गोल्ड मेडल जीता था.