Skip to main content

User account menu

  • Log in

इन देशों में अनोखे तरीके से मनाते हैं Mother's Day, कहीं बच्‍चों को बांध देते हैं तो कहीं मिलता है रिटर्न गिफ्ट

Primary tabs

  • View(active tab)
  • View Live site

Breadcrumb

  1. Home
  2. भारत
Profile picture for user krishna.bajpai@dnaindia.com
Submitted by krishna.bajpai… on Wed, 05/04/2022 - 11:33

रविवार 8 मई 2022 को इस बार मातृ दिवस यानी Mother's Day 2022 मनाया जाएगा. इससे पहले लोग मदर्स डे पर लोग अपनी मां के इस खास दिन को सेलिब्रेट करने की प्लानिंग करने लगते हैं लेकिन आज हम आपको Mother's Day 2022 मनाने के कुछ अनोखे अंदाज से रूबरूं कराएंगे जो कि काफी दिलचस्प हैं और ये अंदाज विश्व के कई अलग-अलग देशों के हैं. 

Slide Photos
Image
यूके का Mother's Day 2022
Caption

किसी जमाने में यहां मदर्स डे व्रत-त्योहारों के सीजन में ईस्टर से ठीक तीन हफ्ते पहले रविवार को मनाया जाता था जिसे मदरिंग सण्डे कहते थे. दरअसल गरीब घर के लोग अपने बच्चों को अक्सर अमीरों के यहां नौकरी के लिए भेज देते थे. मां के प्यार से वंचित इन बच्चों को चौथे रविवार को छुट्टी मिलती थी ताकि ये वर्जिन मैरी की पूजा कर सकें और अपने घर जा सकें. ये बच्चे रास्ते में अक्सर फूल तोड़ लेते और अपनी मां को केक बनाकर खिलाते थे. आजकल यहां मदर्स डे पर बच्चे अपनी मांओं को फूल, कार्ड और गिफ्ट देते हैं. 

Image
फ्रांस में ऐसे मनता है Mother's Day
Caption

मई के अंतिम सप्ताह या जून के शुरूआती सप्ताह में यहां 'फेट डेस मेरेस' नामक उत्सव मनाया जाता है. वर्ष 1950 तक यह कोई आधिकारिक रूप से घोषित दिवस नहीं था बल्कि नेपोलियन ने इसे एक छुट्टी का दिन घोषित किया था. यहां मदर्स डे के दिन मां आराम करती हैं और उस दिन उनके बच्चे ही उनका सारा काम करते हैं. यहां  मदर्स डे के दिन उपहार के साथ साथ मां के लिए कुछ कविताएं भी गुनगुनाई जाती हैं. दिन के अंत में स्वादिष्ट भोजन का आयोजन होता है और इन सबके जरिए मां के प्रति अपना प्रेम जाहिर किया जाता है.

Image
जर्मनी में भी खास होता है Mother's Day
Caption

यहां  Mother's Day को 'मटर टैग' कहा जाता है और यह मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है. द्वितीय विश्वयुद्ध के समय यहाँ मदर्स डे विशेष तवज्जो और उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया गया था. इसे माताओं के प्रति आभार प्रकट करने का दिन कहा गया है जो कि पितृभूमि यानी वेटर लैंड की रक्षा के लिए बच्चों को जन्म देती है. वहां की सरकार ने माताओं को, घर में बच्चों की मौजूदा संख्या के आधार पर गोल्ड, सिल्वर और ब्रोंज पदकों से सम्मानित किया था. युद्ध के बाद माताओं को उपहार, फूल और कार्ड के साथ स्वादिष्ट भोजन करवाने की परम्परा जारी रही है. 

Image
सर्बिया का Mother's Day
Caption

यहां मदर्स डे दिसम्बर महीने में मनाया जाता है. यहां लगातार तीन हफ्तों तक हर रविवार पहले चिल्ड्रेन्स डे, फिर फादर्स डे औऱ अंत में मदर्स डे मनाते हैं. चिल्ड्रेंस डे पर बच्चों को बांध दिया जाता है और उनसे वचन लिया जाता है कि वे माता-पिता की आज्ञा का पालन करेंगे. मदर्स डे पर मां के साथ भी ऐसा ही किया जाता है. जब मां बच्चों को अच्छा भोजन और उपहार देने का वचन देती है तभी उसे मुक्त किया जाता है. 

Image
इथोपिया का Mothers Day
Caption

यहां बरसात के मौसम के अंत में मनाए जाने वाले तीन दिवसीय एंथ्रोस्ट फेस्टिवल का एक हिस्सा है मदर्स डे. यह पूरी तरह माताओं को समर्पित होता है. जब बरसाती मौसम समाप्त होकर आसमान साफ हो जाता है. तब घर के सदस्य एक साथ इकट्ठा होते हैं और शानदार उत्सव मनाते हैं. यहां बेटियां सब्जी, मक्खन, मसाले औऱ चीज लाती हैं जबकि बेटे तरह तरह का मांस लाते हैं. इन्हें पारंपरिक भोजन बनाने में इस्तेमाल किया जाता है. इसी दौरान नृत्य संगीत का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाता है और इस तरीके से यहां मदर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है.  

Image
जापान में Mother's Day
Caption

यहां मदर्स डे मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है. यहाँ इसे 'हाहा नो ही' कहा जाता है. माताओं को शक्ति का प्रतीक मानकर उनका सम्मान किया जाता है. बच्चे स्कूलों में या कला प्रतियोगिताओं में अपनी मां के चित्र बनाते हैं. फिर इन चित्रों की प्रदर्शनी लगाई जाती है. ये बच्चे अपनी मां को दुलारते हैं, घरेलू कामों में उनका हाथ बंटाते हैं औऱ घर का भोजन तैयार करने में मां की मदद करते हैं. कई बच्चे अपनी मां के लिए सुशी और अंडों के व्यंजन बनाते है और मां को गुलदस्ते, कलात्मक उपहार और ग्रीटिंग कार्ड देते हैं.

Image
पेरू  का Mothers Day
Caption

पेरू में माताओं को विशेष स्नेह और सम्मान देने की परंपरा है. यहां धरती माता यानी 'पचाम्मा' को भी पूजा जाता है. अगस्त में 'मार्टस डी चाल्ला' के नाम से यह उत्सव मनाया जाता है. यहां सिर्फ मदर्स डे को ही नहीं बल्कि भारत की तरह प्रेग्नेंसी के दौरान औऱ प्रसव के बाद भी माताओं का विशेष ध्यान रखा जाता है और उन्हें खूब पैंपर किया जाता है. मदर्स डे के दिन परिवार में सुस्वादु भोजन बनाने की परंपरा है. इस दिन बच्चे अपने हाथ से बनाए हुए किसी उपहार के साथ साथ मम्मा को चॉकलेट, बुके आदि भी देते हैं. बदले में मां भी रिटर्न गिफ्ट देती हैं.

Section Hindi
भारत
लेटेस्ट न्यूज
Tags Hindi
Mothersday2022
mothers day special
Url Title
Mother's Day 2022 Mother's Day is celebrated in a unique way in these countries.
Embargo
Off
Page views
1
Created by
krishna.bajpai@dnaindia.com
Updated by
krishna.bajpai@dnaindia.com
Published by
krishna.bajpai@dnaindia.com
Language
Hindi
Thumbnail Image
Mother's Day 2022: Mother's Day is celebrated in a unique way in these countries, somewhere you tie the children and you get a return gift somewhere.
Date published
Wed, 05/04/2022 - 11:33
Date updated
Wed, 05/04/2022 - 11:33