अपनी खूबसूरती के लिए कई अवॉर्ड जीत चुके इस गांव ने मिसाल पेश की है कि विकास के लिए सरकार और फंड से ज्यादा मजबूत इरादों की जरूरत होती है.
Slide Photos
Image
Caption
यह तस्वीर ना तो किसी फार्म हाउस की है और ना ही किसी टूरिस्ट स्पॉट की. यह पंजाब का एक छोटा सा गांव है. मुक्तसर जिले में बने इस गांव का नाम सक्कांवाली है.
Image
Caption
गांव के सरपंच चरणजीत सिंह और सक्कांवाली गांव के लोगों ने मिलकर इस गांव की तस्वीर को बदला है. इस छोटे से गांव की हर सड़क पर इंटरलॉक टाइल्स हैं. गांव में स्ट्रीट लाइट्स की भी कमी नहीं है. इसके अलावा गांव सोलर लाइट्स से जगमगाता है.
Image
Caption
इतना ही नहीं, यहां गलियां चौड़ी करने के लिए गांव के लोगों ने अपनी जमीन तक दान कर दी. सरकारी जमीन पर यहां कोई कब्जा नहीं किया गया है. साथ ही गांव का ड्रेनेज सिस्टम ऐसा है कि यहां बरसात में भी कीचड़ और पानी भी जमा नहीं होता है.
Image
Caption
सक्कांवाली गांव में ऐसा पार्क है जो शहरों में ढूंढने से भी नहीं मिलेगा. इस पार्क में गेस्ट हाउस भी बना है जिसमें कई आला अधिकारी आकर ठहरते हैं. शुरू में यह काम अपने फंड से किया गया लेकिन बाद में ऑफिसर्स ने यह कायापलट देखी जिसके बाद गांव के पास कभी भी फंड की कमी नहीं रही.
Image
Caption
हालांकि इस गांव को आदर्श गांव का अवॉर्ड नहीं मिल पाया है. यहां के सरपंच कहते हैं कि वो कम पढ़े लिखे हैं इसलिए कागजी कार्रवाई में कमी पेशी रह जाती है लेकिन जब दूर-दूर से लोग गांव देखने आते हैं तो वे इसे ही गांव वाले इनाम मान लेते हैं.
Image
Caption
2017 में केंद्र सरकार ने इस गांव को स्कॉच अवॉर्ड से नवाजा था. इस गांव की खूबसूरती ऐसी है कि आपको यह मलाल होने लगेगा कि हम ऐसे किसी गांव में क्यों नहीं रहते हैं. हालांकि यहां के ज्यादातर युवा विदेशों में बसे हैं.
Image
Caption
पंजाब के इस सबसे खूबसूरत गांव में खेती तो बहुत है लेकिन कॉरपोरेट सेक्टर वाली नौकरियां नहीं हैं. आपको यहां साफ सुथरा माहौल, ताजी हवा और पंजाब के खाने का स्वाद भरपूर मिलेगा. अगर आप किसी खामोश और खूबसूरत छुट्टी की तलाश में हैं तो मुक्तसर जिले से 15 किलोमीटर दूर सक्कांवाली गांव एक अनोखा विकल्प हो सकता है.
Image
Caption
पंजाब में चुनाव का माहौल जारी है. वहीं 300 परिवारों के इस छोटे से गांव के तकरीबन 1 हजार वोट हैं लेकिन इस गांव का मुद्दा सड़कों का विकास नहीं बल्कि युवाओं का रोजगार है.
Short Title
यह है Punjab का सबसे सुंदर गांव, खूबसूरती के लिए मिल चुका है International Award