Skip to main content

User account menu

  • Log in

Morbi Bridge Collapse: महज एक झटके में ध्वस्त हुआ 1 सदी पुराना पुल, देखिए हादसे के बाद का दर्दनाक मंजर

Primary tabs

  • View(active tab)
  • View Live site

Breadcrumb

  1. Home
  2. भारत
Profile picture for user krishna.bajpai@dnaindia.com
Submitted by krishna.bajpai… on Sun, 10/30/2022 - 23:35

डीएनए हिंदी: गुजरात के मोरबी शहर में रविवार की शाम माच्छू नदी पर बना केबल पुल टूटने से महिलाओं एवं बच्चों समेत कम से कम 90 लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों के अनुसार, यह पुल करीब एक सदी पुराना था और मरम्मत एवं नवीनीकरण कार्य के बाद हाल ही में इसे जनता के लिए खोला गया था. अधिकारियों ने कहा कि जनता के लिए चार दिन पहले ही फिर से खोले गए इस पुल पर लोगों की काफी भीड़ थी. उन्होंने बताया कि पुल शाम करीब साढ़े छह बजे टूट गया.

Slide Photos
Image
90 लोगों की चली गई जान
Caption

इस मामले में गुजरात के मंत्री बृजेश मेरजा ने कहा, ‘‘हादसे में कम से कम 90 लोगों की मृत्यु हो गई.’’ प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि अंग्रेजों के समय के इस ‘‘हैंगिंग ब्रिज’’ पर उस समय कई महिलाएं और बच्चे थे, जब वह टूट गया. इससे लोग नीचे पानी में गिर गए. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि कुछ लोगों को पुल पर कूदते और उसके बड़े तारों को खींचते हुए देखा गया. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि पुल उस पर "लोगों की भारी भीड़" के कारण टूट कर गिर गया हो. 

Image
चश्मदीदों ने सुनाई दास्तां
Caption

गुजरात सरकार के मंत्री ने कहा है कि पुल गिरने के चलते लोग एक दूसरे के ऊपर गिर पड़े. एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, ‘‘मैं अपने कार्यालय समय के बाद दोस्तों के साथ नदी के किनारे आया था जब हमने पुल के टूटने की आवाज़ सुनी. हम वहां पहुंचे और लोगों को बचाने के लिए पानी में कूद गए. हमने कुछ बच्चों और महिलाओं को बचाया.’’ घटना में घायल हुए एक व्यक्ति ने कहा कि दुर्घटना अचानक हुई और हो सकता है कि यह हादसा पुल पर बहुत अधिक लोगों के कारण हुआ हो.

Image
26 अक्टूबर को दोबारा खुला था पुल
Caption

गौरतलब है कि दीपावली की छुट्टी और रविवार होने के कारण प्रमुख पर्यटक आकर्षण पुल पर पर्यटकों की भीड़ उमड़ी हुई थी. एक निजी संचालक ने लगभग छह महीने तक पुल की मरम्मत का काम किया था. पुल को 26 अक्टूबर को गुजराती नववर्ष दिवस पर जनता के लिए फिर से खोला गया था. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि लोगों को नदी से निकालने के लिए नावों का इस्तेमाल किया जा रहा है. 

Image
जारी है राहत बचाव का कार्य
Caption

दमकल विभाग के अधिकारी ने कहा, ‘‘हम नावों की मदद से बचाव कार्य कर रहे हैं। नदी में करीब 40-50 लोग हैं।’’ राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने तीन टीमों को मोरबी जिले में भेजा है. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि वह त्रासदी से दुखी हैं. उन्होंने कहा, ‘‘प्रशासन द्वारा राहत और बचाव अभियान जारी है.  प्रशासन को घायलों के तत्काल इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. मैं इस संबंध में जिला प्रशासन के लगातार संपर्क में हूं.’’

Image
पीएम मोदी ने किया ट्वीट
Caption

मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि पुल गिरने से घायल हुए लोगों के इलाज के लिए सिविल अस्पताल में एक ‘आइसोलेशन वार्ड’ भी बनाया गया है. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुर्घटना के संबंध में मुख्यमंत्री पटेल और अधिकारियों से बात की। मोदी इस समय गुजरात में हैं. पीएमओ ने कहा, ‘‘उन्होंने (प्रधानमंत्री मोदी) बचाव अभियान के लिए दलों को तत्काल तैनात करने को कहा है। उन्होंने स्थिति पर कड़ी निगरानी रखने और प्रभावित लोगों की हर संभव मदद करने को कहा है.’’

Image
राष्ट्रपति समेत दिग्गजों ने जताया दुख
Caption

इस भीषण हादसे के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पुल टूटने की घटना पर दुख व्यक्त किया और अन्य व्यक्तियों को सुरक्षित बचाये जाने की प्रार्थना की. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि वह पुल टूटने की घटना से बहुत दुखी हैं और उन्होंने राज्य में पार्टी कार्यकर्ताओं से बचाव कार्य में हर संभव सहायता देने की अपील की. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी कहा कि पुल गिरने की खबर बहुत दुखद है.

Section Hindi
भारत
लेटेस्ट न्यूज
Tags Hindi
Gujarat Bridge Collapse
Morbi Bridge Collapse
Narendra Modi
Url Title
Morbi Bridge Collapse 1 century old bridge collapsed just one stroke see painful scene after the accident
Embargo
Off
Page views
1
Created by
krishna.bajpai@dnaindia.com
Updated by
krishna.bajpai@dnaindia.com
Published by
krishna.bajpai@dnaindia.com
Language
Hindi
Thumbnail Image
Morbi Bridge Collapse 1 century old bridge collapsed just one stroke see painful scene after the accident
Date published
Sun, 10/30/2022 - 23:35
Date updated
Sun, 10/30/2022 - 23:35
Home Title

महज एक झटके में ध्वस्त हुआ मोरबी का 1 सदी पुराना केबल का पुल, देखिए हादसे के बाद का दर्दनाक मंजर