कोरोना वायरस के बाद अब एक और नई बीमारी दुनिया में तेजी से फैल रही है. इस बीमारी का नाम मंकीपॉक्स (Monkeypox) है. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी तक दुनिया भर में मंकीपॉक्स के 92 केस मिल चुके हैं. भारत में भी इसको लेकर सतर्कता बरती जा रही है.
Slide Photos
Image
Caption
तमिलनाडु सरकार ने सोमवार को जिलाधिकारियों और निगम आयुक्तों को ‘मंकीपॉक्स’ के संदिग्ध मामलों की निगरानी व पहचान करने के लिए मरीजों को स्वास्थ्य केंद्रों में आइसोलेशन में रखने का निर्देश दिया है.
Image
Caption
राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव डॉ जे राधाकृष्णन ने अधिकारियों को उन लोगों में इस बीमारी के किसी भी तरह के लक्षणों की निगरानी करने को कहा जिन्होंने पिछले 21 दिनों में उस देश की यात्रा की है, जहां हाल में इसके मामलों की पुष्टि की गई है या संदिग्ध मामले सामने आये हैं.
Image
Caption
उन्होंने कहा, ‘‘सभी संदिग्ध लोगों को नामित स्वास्थ्य केंद्रों में क्वारंटाइन किया जाना चाहिए और मामलों को एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम के जिला निगरानी अधिकारी को सूचित किया जाना चाहिए.’’
Image
Caption
मंकीपॉक्स पर राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC), स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के परामर्श को साझा करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे रोगियों का इलाज करते समय सभी संक्रमण नियंत्रण उपायों का पालन किया जाना चाहिए.
Image
Caption
बता दें कि यूरोप, कनाडा, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया समेत दुनिया के 12 देशों में 92 से ज्यादा मंकीपॉक्स के केस आ चुके हैं. राज्य सरकार ने कहा कि इन देशों से आने वाले यात्रियों पर सख्ती से नजर रखी जाए.
Image
Caption
मंकीपॉक्स आमतौर पर बुखार, ठंड लगने, चेहरे या जननांगों पर दाने और घाव का कारण बनता है. यह किसी संक्रमित व्यक्ति या उसके कपड़ों या चादरों के संपर्क के माध्यम से फैल सकता है.
Short Title
Monkeypox: 12 देशों में फैला मंकीपॉक्स, तमिलनाडु सरकार ने जारी की एडवाजरी