देश भर में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में सबरीमाला शनिधाम मंदिर से ऐसी तस्वीरें आई हैं जिनमें कोविड नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. लोगों की बेहिसाब भीड़ मकर संक्रांति के मौके पर पहुंची थी. इनमें से बहुत से श्रद्धालुओं ने मास्क भी नहीं लगा रखा था और इतनी भीड़ में सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करने की उम्मीद भी नहीं की जा सकती है. बताया जा रहा है कि 70,000 से ज्यादा श्रद्धालु आज मंदिर पहुंचे.
Slide Photos
Image
Caption
सबरीमाला शनिधाम मंदिर में हर साल मकर संक्रांति के मौके पर खास पूजा होती है. इस साल भी इसी आयोजन के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे थे. हालांकि, कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच इतनी भीड़ का पहुंचना कोविड नियमों का उल्लंघन के दायरे में भी है. मकर संक्रांति के मौके पर यहां खास तौर पर मकर ज्योति / मकरविलाक्कु का आयोजन होता है. शाम को दीपआराधना का आयोजन होता है. यह आरती की ही तरह की विशेष पूजा होती है. इस दीपआराधना की ज्योति को मकर ज्योति कहते हैं.
Image
Caption
मकर संक्रांति के मौके पर खास तौर पर मंदिर को फूलों से सजाया जाता है. इस मौके पर भगवान शंकर की पूजा और अभिषेक का आयोजन भी होता है.
Image
Caption
कोरोना की वजह से इस बार ज्यादातर मंदिरों में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को माना जा रहा है. हालांकि, सबरीमाला मंदिर में मकर संक्रांति की विशेष पूजा में शामिल होने के लिए कोविड नियमों को ताक पर रखकर लोगों का हुजूम उमड़ा था.
Image
Caption
मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ बड़ी संख्या में पहुंच गई. ऐसे में कहीं भी सोशल डिस्टेंसिंग नजर नहीं आ रहा था और न ही उसे फॉलो कर पाना ही मुमकिन था.
Image
Caption
मंदिर में दर्शन के लिए भी काफी लंबी लाइन लगी थी और लोगों को काफी देर तक इंतजार भी करना पड़ा.