हर साल पानी की कमी के चलते नासिक के कई तालुकों के गावों को पीने के पानी की समस्या से दो-चार होना पड़ता है. इस साल भी भीषण गर्मी के चलते पानी की कमी हो गई है. प्रशासन की ओर से पानी का कोई इंतजाम न होने से परेशान स्थानीय लोगों ने कई जगहों पर प्रदर्शन शुरू कर दिया है. लोगों की मांग है कि उनके लिए पीने के पानी का इंतजाम किया जाए.
Slide Photos
Image
Caption
नासिक के तिराडशेत गांव में पानी की कमी के चलते विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. लगातार पानी की समस्या बनी हुई है और कोई समाधान नहीं निकल रहा है. अब स्थानीय महिलाएं पानी के मटके लेकर सड़क पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है.
Image
Caption
स्थानीय लोगों ने कहा कि नासिक शहर के पास होने के बावजूद पिछले 50 सालों में हमारे गांव में पानी का इंतजाम नहीं हो पाआ है. हर दिन पानी लाने के लिए महिलाओं को काफी दूर जाना पड़ता है. हम में से ज्यादातर लोग मजदूर हैं और अभी भी हम काम पर जाने के बजाय पानी ही लाते रह जाते हैं.
Image
Caption
नासिक के जिलाधिकारी गंगारतन ने कहा, 'जल जीवन मिशन के तहत हम जिले के उन गांवों की पहचान कर रहे हैं जो पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. पानी की सप्लाई का काम चल रहा है और जल्द ही इसे पूरा कर लिया जाएगा. हमने अभी के लिए गांववालों के लिए अस्थायी इंतजाम करवा दिया है.'
Image
Caption
नासिक के कई इलाकों में पीने के पानी की समस्या इतनी है कि महिलाओं को काफी दूर तक पैदल चलना पड़ता है. इतना ही नहीं पीने के पानी के लिए महिलाओं को कई जगहों पर गहरे कुओं में उतरना पड़ता है और गहरे कुओं से पानी खींचना पड़ता है.
Image
Caption
नासिक में कई गहरे कुओं में पानी इतना कम है कि उसे निकाल पाना मुश्किल होता है. महिलाएं किसी तरह से कुओं से जो पानी निकालती भी हैं वह भी कई बार बेहद गंदा होता है. स्थानीय लोगों को पानी पीने के लिए उसे अलग-अलग तरीकों से छानना पड़ता है.
Image
Caption
नासिक में पानी की समस्या कोई नई नहीं है. हर साल गर्मी के महीनों में नासिक के कई गांवों में पानी की गंभीर समस्या होती है. इस साल भी त्रयंबकेश्वर तालुका के कई गावों और मराठवाड़ा और विदर्भ के इलाकों में सूखे जैसे हालात पैदा हो गए हैं.
Short Title
Maharashtra Water Crisis: पानी की कमी के खिलाफ मटके लेकर धरना देने उतरीं महिलाएं