शिवसेना (Shiv Sena) कार्यकर्ताओं ने शनिवार सुबह बैरिकेड्स तोड़कर महाराष्ट्र के विधायक रवि राणा (Ravi Rana) और उनकी पत्नी सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) के खार इलाके में स्थित घर में घुसने की कोशिश की. दोनों ने ऐलान किया था कि वे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर के घर मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. अब अपने ही घर में नवनीत राणा बुरी तरह घिर गई हैं.
Slide Photos
Image
Caption
नवनीत राणा ने कहा है कि उद्धव ठाकरे के कहने पर उनके घर में घुसने की कोशिश शिवसैनिकों ने की है. उन्होंने सीएम उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए नवनीत राणा ने कहा कि हम जनता को परेशान नही करना चाहते. बाला साहब के असली शिवसैनिक हमारे साथ हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. अगर उनके विचार बाला साहब वाले होते तो वे हनुमान चालीसा का विरोध कभी नही करते. उन्हें तो यह भी पता नहीं चला की हम मुंबई आए हैं वो हमें क्या रोकेंगे.
Image
Caption
नवनीत राणा के घर के बाहर शिवसैनिकों ने जमकर हंगामा किया है. पुलिस का दावा है कि सुरक्षाबलों ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया और राणा दंपत्ति को घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है. उनके घर के बाहर बड़ी संख्या में खड़े शिवसेना कार्यकर्ता उनकी मुश्किलें बढ़ा सकते हैं.
Image
Caption
राणा परिवार ने शुक्रवार को कहा था कि वे बांद्रा में शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के निजी आवास 'मातोश्री' के बाहर शनिवार सुबह नौ बजे हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. नवनीत और रवि राणा के इस ऐलान का शिवसेना कार्यकर्ताओं ने विरोध किया और जमकर हंगामा बरपाया. शिवसेना कार्यकर्ता महिलाओं समेत शुक्रवार सुबह से 'मातोश्री' के बाहर डेरा डाले हुए हैं. कुछ समर्थक वहां देर रात तक बैठे रहे.
Image
Caption
शनिवार की सुबह करीब आठ बजकर 45 मिनट पर नाराज शिवसेना समर्थकों ने खार स्थित नवनीत राणा के अपार्टमेंट से लगभग 50 मीटर की दूरी पर लगाए गए बैरिकेड्स को तोड़ दिया. उन्होंने अपार्टमेंट परिसर में जबरन घुसने की कोशिश की. शिवसेना समर्थकों ने ठाकरे के समर्थन में नारे लगाते हुए दंपत्ति को घर से बाहर निकलने की चुनौती दी. शिवसेना समर्थक ने कहा कि हमने राणा दंपत्ति की चुनौती स्वीकार कर ली है. उन्हें आने दो, हम उनका स्वागत करने और उन्हें प्रसाद देने के लिए तैयार हैं.
Image
Caption
शिवसेना सांसद अनिल देसाई ने कहा है कि मातोश्री शिवसैनिकों का मंदिर है और हिंदुत्व शिवसेना के खून में है, कोई हमें हिंदुत्व न सिखाए. उन्होंने बताया कि मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया और पार्टी कार्यकर्ताओं को ऐसी किसी भी चीज में शामिल होने से रोका जिससे कानून-व्यवस्था की स्थिति में व्यवधान न हो. सुबह करीब 10 बजकर पंद्रह मिनट पर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी राणा दंपत्ति के आवास पर पहुंचे और उनसे कहा कि वह घर से बाहर न निकले.
Image
Caption
शिवसेना के समर्थक बड़ी संख्या में नवनीत राणा के घर डेरा डाले हुए हैं. नवनीत राणा महाराष्ट्र के अमरावती लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय सांसद हैं, जबकि उनके पति रवि राणा अमरावती जिले के बडनेरा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक हैं. नवनीत राणा को केंद्र सरकार ने Y श्रेणी की सुरक्षा दी है. शुक्रवार को मुंबई पुलिस ने और उनके पति और बडनेरा से विधायक रवि राणा को शहर में कानून-व्यवस्था की स्थिति में व्यवधान नहीं डालने के लिए एक नोटिस जारी किया था.
Image
Caption
रवि राणा ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से हनुमान जयंती पर महाराष्ट्र को संकट से मुक्त करने और राज्य के लिए शांति प्राप्त करने के लिए हनुमान चालीसा पढ़ने की मांग की थी, लेकिन ठाकरे ने ऐसा करने से इनकार कर दिया था. कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है और मातोश्री के बाहर बड़ी संख्या में कर्मियों को तैनात किया है. मातोश्री के अलावा पुलिस ने दक्षिण मुंबई में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आधिकारिक आवास वर्षा पर भी सुरक्षा बढ़ा दी है. उन्होंने बताया कि शनिवार तड़के जोनल डीसीपी मंजूनाथ सिंगे समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और सुरक्षा बलों की तैनाती का जायजा लिया.