ये महिला अफसर न केवल अपने काम बल्कि सोशल मीडिया पर आने वाली अपनी तस्वीरों की वजह से भी चर्चा में रहती हैं. फैन्स और फॉलोअर्स के मामले में ये किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं. इनकी तस्वीरें और उपलब्धियां प्रेरणा देती हैं कि कोशिश करने पर कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है.
Slide Photos
Image
Caption
श्रृष्टि जयंत देशमुख मध्यप्रदेश कैडर की 2019 की आईएएस हैं. उनके पास केमिकल इंजीनियरिंग में भी डिग्री है. मध्य प्रदेश के भोपाल की रहने वाली सृष्टि ने आईएएस परीक्षा क्लियर करने के बाद खुलासा किया था कि उन्होंने टीवी देखकर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की और पहले ही अटेम्ट में आईएस (IAS) अफसर बन गईं. सृष्टि जयंत देशमुख ( Srushti Jayant Deshmukh) ने साल 2018 में पहली बार यूपीएससी (UPSC) की सिविल सर्विस एग्जाम (CSE) दी और पहले प्रयास में ही उन्होंने ऑल इंडिया में पांचवीं रैंक हासिल की. सृष्टि महिला कैंडिडेट्स में पहले स्थान पर रही थीं.
Image
Caption
यूपीएससी टॉपर रहीं आईएएस टीना डाबी (IAS Tina Dabi) 2015 बैच की हैं. फिलहाल वह अपनी दूसरी शादी को लेकर चर्चा में हैं. वह जल्द महाराष्ट्र कैडर के आईएएस प्रदीप गवांडे से शादी करने जा रही हैं.
Image
Caption
आईपीएस नवजोत सिमी (IPS Navjot Simi) अपने काम के साथ-साथ अपने लुक्स के लिए मशहूर हैं. मूल रूप से पंजाब की रहने वाली नवजोत बिहार कैडर (Bihar Cadre) की आईपीएस अधिकारी है. उनका सिलेक्शन साल 2017में हुआ था. पहली कोशिश में सफल न होने के बाद सिमी ने यूपीएससी परीक्षा फिर से दी जिसमें उन्हें सफलता मिली और वह आईपीएस (IPS) बन गईं.
Image
Caption
अपाला मिश्रा पहले डेंटिस्ट थीं. उन्होंने आईएएस बनने के अपने सपने को पूरा करने के लिए बहुत संघर्ष किया. वह अपनी कोशिशों में दो बार नाकाम रहीं लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. अपाला का पहला अटेम्प्ट 2018 में था. इसमें वह सफल नहीं हो सकीं. इसके बाद उन्होंने कुछ समय कोचिंग ली, सेल्फ स्टडी की और आखिरकार अपनी तीसरी कोशिश में ऑल इंडिया रैंक 9 हासिल की.
Image
Caption
रिया डाबी, टीना डाबी की बहन हैं. वह साल 2021 बैच की राजस्थान कैडर की आईएस अधिकारी हैं.
Image
Caption
तनु जैन उत्तर प्रदेश कैडर की साल 2014 की आईएएस हैं. तनु ने पहले MBBS किया था इसके बाद यूपीएससी करने का फैसला लिया.