आज सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार थे और अस्पताल में भर्ती थे. मुलायम सिंह के निधन के साथ ही उनके परिवार से जुड़े अन्य सदस्यों और सियासत के नए समीकरणों पर भी चर्चा शुरू हो गई है. इस बीच जानते हैं मुलायम परिवार की बहुओं के बारे में. क्या आपको पता है उत्तर प्रदेश के इस यादव परिवार की कौन सी बहू सक्रिय राजनीति में है और किसने राजनीति से दूरी बनाई हुई है.
Slide Photos
Image
Caption
मुलायम सिंह यादव ने अपनी पहली पत्नी मालती देवी के निधन के बाद साधना गुप्ता से दूसरी शादी की. साधना ने हमेशा राजनीति से दूरी ही रखी. वह परिवार की जिम्मेदारी संभालती हैं
Image
Caption
मुलायम सिंह यादव की पहली पत्नी मालती देवी के बेटे हैं अखिलेश यादव. अखिलेश की पत्नी हैं डिंपल यादव. डिंपल और अखिलेश यादव की शादी 24 नवंबर 1999 को हुई थी. डिंपल शुरुआत से ही राजनीति में सक्रिय हैं. उन्होंने बीकॉम की पढ़ाई की है.
Image
Caption
बीते दिनों मुलायम सिंह की बहू अपर्णा यादव सपा का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गईं थीं. यह ना सिर्फ मुलायम परिवार के लिए बड़ा झटका था, बल्कि अपर्णा के इस फैसले ने जनता को भी हैरान कर दिया. अब अपर्णा यादव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते नहीं थकती हैं.
Image
Caption
मुलायम के छोटे भाई रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव की पत्नी रिचा यादव एमबीबीएस डॉक्टर हैं. वह राजनीति से दूर ही रहती हैं और अपनी मेडिकल प्रैक्टिस में ही व्यस्त रहती हैं. हालांकि कुछ मौके पर उन्हें राजनीतिक कार्यक्रमों में पति अक्षय यादव के साथ शिरकत करते भी देखा गया है. अक्षय और रिचा के एक बेटा और बेटी है. अक्षय ने नोएडा की अमेटी यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. अक्षय फिरोजाबाद सीट से सांसद हैं.
Image
Caption
मुलायम सिंह यादव के भाई शिवपाल यादव के बेटे हैं आदित्य यादव. उनकी पत्नी का नाम राजलक्ष्मी सिंह है. राजलक्ष्मी सिंह लखनऊ यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हैं.
Image
Caption
मुलायम सिंह यादव के पोते तेज प्रताप की पत्नी राज लक्ष्मी हैं. वह भी ग्रेजुएट हैं. राजलक्ष्मी लालू प्रसाद यादव की बेटी हैं. तेज प्रताप मैनपुरी से सांसद हैं. तेज प्रताप मुलायम सिंह यादव के बड़े भाई रतन सिंह यादव के पोते हैं.