भारत की जीत की हैट्रिक के साथ मिस यूनिवर्स पेजेंट एक बार फिर चर्चा में है. मिस यूनिवर्स कंपिटिशन का ये 70वां संस्करण था. इसका आयोजन 12 दिसंबर 2021 को इजरायल के इलियट में किया गया था. 13 दिसंबर को इस कंपिटिशन का ग्रैंड फिनाले आयोजित किया गया था. यहां हरनाज़ संधू ने ये कंपिटिशन जीतकर भारत का नाम रौशन किया.
Slide Photos
Image
Caption
मिस यूनिवर्स 2021 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने वालीं हरनाज चंड़ीगढ़ से हैं. उन्होंने साल 2017 में मिस चंड़ीगढ़ का खिताब जीता था. इसके बाद उन्होंने मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया का खिताब अपने नाम किया.
Image
Caption
यही नहीं हरनाज ने मिस इंडिया 2019 में भी हिस्सा लिया था और वह टॉप 12 तक पहुंची थीं. मॉडलिंग करने के साथ ही हरनाज एक्टिंग का हुनर भी दिखा चुकी हैं. वह दो पंजाबी फिल्म 'यारा दियां पू बारां' और 'बाई जी कुट्टांगे' में काम कर चुकी हैं.
Image
Caption
70वीं मिस यूनिवर्स 2021 प्रतियोगिता में भारत से उर्वशी रौतेला भी जजेस के पैनल में शामिल हैं. उन्होंने इवेंट से अपना लुक इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. उर्वशी का जजेस के पैनल में होना बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है.
Image
Caption
मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत ने दो बार अपनी जगह बनाई है. साल 1994 में सुष्मिता सेन ने भारत का प्रतिनिधित्व किया था और ताज हासिल किया था. वहीं, साल 2000 में लारा दत्ता ने इस प्रतियोगिता का ताज अपने नाम करके भारत को जीत दिलाई थी.
Image
Caption
उनके पिता का नाम गुरुचरण सिंह संधू और उनके माता का नाम अमृत कौर संधू है. साल 2017 में उन्होंने मॉडलिंग की शुरुआत की.उन्हें एक्टिंग, सिंगिंग, डांसिंग, योगा, स्विमिंग, हॉर्स राइडिंग और कुकिंग का शौक है.
Image
Caption
एक इंटरव्यू में हरनाज ने बताया था कि लीवा मिस डीवा यूनिवर्स 2021 जीतने के बाद मिस यूनिवर्स 2021 में भारत का प्रतिनिधित्व करने की तैयारी करने के लिए उनके पास सिर्फ एक महीने का समय था. इसके बावजूद हरनाज ने कड़ी मेहनत की और अब वह भारत का नाज बढ़ा चुकी हैं. हर तरफ उनकी चर्चा है और भारत के सिर जीत का खिताब सज चुका है.
Image
Caption
हरनाज की शुरुआती पढ़ाई चंडीगढ़ के शिवालिक पब्लिक स्कूल से हुई है. उन्होंने पंजाब के गुरदासपुर के सेक्टर-42 स्थित पोस्ट ग्रेजुएट गर्वनमेंट गर्ल्स कॉलेज (जीसीजी) से आगे की पढ़ाई की है. उनका परिवार मोहाली में रहता है.