Skip to main content

User account menu

  • Log in

Kami Rita Sherpa: 52 साल की उम्र में 26वीं बार चढ़ गए माउंट एवरेस्ट, तोड़ा अपना ही विश्व रिकॉर्ड

Primary tabs

  • View(active tab)
  • View Live site

Breadcrumb

  1. Home
  2. भारत
Submitted by Nilesh Mishra on Mon, 05/09/2022 - 13:50

कामी रीता शेरपा ने पहली बार 1994 में एवरेस्ट पर चढ़ाई की और उसके बाद से वह लगातार पर्वतारोहण कर रहे हैं. एवरेस्ट के अलावा वह कई और पहाड़ों की चोटियों पर भी सफलतापूर्वक चढ़ाई कर चुके हैं. अब उन्होंने माउंट एवरेस्ट पर 26वीं बार चढ़ने का विश्व रिकॉर्ड बना दिया है.
 

Slide Photos
Image
26वीं बार चढ़ गए माउंट एवरेस्ट
Caption

नेपाल के पर्वतारोही कामी रीता शेरपा ने सबसे ज्यादा 26 बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने का विश्व रिकॉर्ड बना लिया है. हालांकि, इससे पहले भी यह रिकॉर्ड उन्हीं के नाम था और वह 25 बार दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट को फतह कर चुके थे. 

Image
28 साल पहले शुरू हुआ था मिशन
Caption

कामी रीता ने एवरेस्ट पर पहली चढ़ाई 13 मई 1994 को की थी. माउंट एवरेस्ट के अलावा वह माउंट गाडविन ऑस्टिन (K2) समेत कई दूसरी चोटियां भी फतह कर चुके हैं. इसके अलावा उनके नाम 8000 से ऊंची चोटियों पर सबसे ज्यादा बार चढ़ने का भी रिकॉर्ड दर्ज है.

Image
साउथ-ईस्ट रूट से चढ़े कामी रीता शेरपा
Caption

कामी रीता शेरपा के साथ 10 अन्य पर्वतारोही भी इस चढ़ाई में शामिल थे. इस चढ़ाई के लिए इन लोगों ने साउथ-ईस्ट रिज का सहारा लिया. इसी रास्ते से एडमंड हिलेरी और तेनजिंग नॉर्गे ने भी माउंट एवरेस्ट को फतह किया था. माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई के लिए यह अब तक का सबसे प्रसिद्ध रूट है.

Image
2022 के लिए 316 लोगों को मिला था परमिट
Caption

नेपाल की सरकार की ओर से इस साल 316 लोगों को एवरेस्ट की चढ़ाई करने का परमिट जारी किया गया था. पिछले साल 408 लोगों को परमिट दिया गया था. 1953 से अभी तक कुल 10,657 बार इस पहाड़ की चोटी को फतह किया जा चुका है. अभी तक कुल 311 लोग माउंट एवरेस्ट चढ़ने की कोशिश में जान भी गंवा चुके हैं.
 

Image
हर साल करते हैं माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई
Caption

कामी रीता का जन्म 17 जनवरी 1970 को सोलुखुंबू गांव में हुआ था. शुरुआत में वह बौद्ध साधु बनना चाहते थे, लेकिन बाद में उनका मन बदल गया. साल 1992 में एवरेस्ट के बेस कैंप पर उन्होंने कुक के रूप में काम करना शुरू किया. 1994 में पहली बार 23 साल की उम्र में उन्होंने एवरेस्ट पर चढ़ाई कीय उसके बाद से वह लगभग हर साल माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई करते हैं.
 

Image
रिकॉर्ड की नहीं, नेपाल की है चिंता
Caption

कामी रीता के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं. वह चाहते हैं कि उनके बच्चे पढ़-लिखकर कोई ऐसा करियर चुनें जो कम खतरनाक हो. अपने रिकॉर्ड के बारे में वह कहते हैं कि कई लोग रिकॉर्ड तोड़ने में लगे हुए हैं, लेकिन मैं ये सब रिकॉर्ड के लिए नहीं करता. मैं बस ये सोचता हूं कि नेपाल में टूरिजम कैसे बढ़े.

Image
दूसरों को भी सिखाते हैं पर्वतारोहण
Caption

कामी रीता एक सीनियर क्लाइंबिंग गाइड हैं और इस क्षेत्र में वह लगभग 35 सालों से काम कर रहे हैं. वह अपने साथ हर साल पर्वतारोहियों की टीम ले जाते हैं. इस दौरान वह दूसरे पर्वतारोहियों को मुश्किल हालात से निपटने के गुर भी सिखाते रहते हैं.

Image
सपने के चलते रोक दिया था अभियान
Caption

नेपाल के पर्वतारोही कामी रीता ने पिछले साल एक सपना देखा था. इस सपने में 'पर्वत देवी' ने उन्हें रोक दिया था कि वह एक और बार एवरेस्ट पर न चढ़ें. इसके बाद उन्होंने अपनी चढ़ा रोक दी थी. हालांकि, इस बार वह फिर से चढ़े और सफलतापूर्वक अपना अभियान पूरा किया.

Image
रिकॉर्ड पर मनाई गईं खुशियां
Caption

कामी रीता की 26वीं बार की सफल चढ़ाई के बाद उनके गांव में जमकर खुशियां मनाई गईं. टूरिजम विभाग के जनरल डायरेक्टर तरनाथ अधिकारी ने कहा कि मैं कामी रीता को अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने के लिए धाई देता हूं. उनकी पत्नी ने भी कहा कि वह काफी खुश हैं कि उनके पति ने एक बार फिर से सफलतापूर्वक चढ़ाई की.

Section Hindi
भारत
लेटेस्ट न्यूज
Tags Hindi
Mount Everest
kami rita sherpa
Mountaineer
Url Title
kami rita sherpa climbs mount everest 26th time
Embargo
Off
Page views
1
Created by
Nilesh Mishra
Updated by
Nilesh Mishra
Published by
Nilesh Mishra
Language
Hindi
Thumbnail Image
52 साल के हैं कामी रीता शेरपा
Date published
Mon, 05/09/2022 - 13:50
Date updated
Mon, 05/09/2022 - 13:50
Home Title

Kami Rita Sherpa: 52 साल की उम्र में 26वीं बार चढ़ गए माउंट एवरेस्ट, तोड़ा अपना ही विश्व रिकॉर्ड