Skip to main content

User account menu

  • Log in

Jaipur Special: जयपुर शहर से भी ज्यादा मशहूर है 35 किमी दूर बसा ये गांव, बॉलीवुड फिल्मों की रहा है फेवरेट लोकेशन

Primary tabs

  • View(active tab)
  • View Live site

Breadcrumb

  1. Home
  2. भारत
Profile picture for user kuldeep.panwar@dnaindia.com
Submitted by kuldeep.panwar… on Wed, 10/23/2024 - 00:37

Jaipur Special: जयपुर शहर यानी राजपूताने का दिल. राजस्थान की राजधानी आज भी वीआईपी है और अपने पुरातन काल में भी वीआईपी का ही दर्जा रखती थी. यूं तो राजस्थान के हर शहर-गांव में चप्पे-चप्पे पर देश के इस अनूठे राज्य की सांस्कृतिक धरोहरें विशालकाय किलों, खूबसूरत महलों और आसमान छूती हवेलियों में खूब देखने को मिलती हैं, लेकिन जयपुर में कलाकारों ने कुछ ज्यादा ही प्यार उड़ेला है. इसी कारण जयपुर को राजस्थान ही नहीं देश का सबसे ज्यादा ऐतिहासिक संस्कृति संजोकर रखने वाली विरासतों का शहर कहा जाता है. इस मामले में राजस्थान की राजधानी देश की राजधानी दिल्ली को टक्कर देती है. लेकिन यदि हम आपको कहें कि जयपुर के आसपास के इलाके में भी कल्चरल हेरिटेज का ऐसा अनुपम नजारा आपको देखने को मिल सकता है, जो आपको जयपुर शहर भी भूलने के लिए मजबूर कर देगा तो आप क्या कहेंगे? ऐसा ही अनुपम नजारा जयपुर से महज 35 किलोमीटर दूर बसे सामोद गांव (Samode Village) में भी देखने को मिलता है, जो हर साल देश-विदेश से हजारों टूरिस्ट्स को इस गांव की गलियों में खींचकर ले आता है. इतना ही नहीं यह छोटा सा गांव बॉलीवुड इंडस्ट्री की भी पसंदीदा शूटिंग लोकेशन रहा है, जहां दर्जनों नामी गिरामी फिल्मों, टीवी सीरियलों और वेब सीरीज की शूटिंग हो चुकी है. चलिए हम आपको इस गांव के बारे में बताते हैं.

Slide Photos
Image
सबसे पहले जान लीजिए किसने बसाया था सामोद
Caption

सामोद गांव यूं तो बेहद पुरानी विरासत रखता है, लेकिन इसका असली इतिहास शुरू हुआ था 16वीं शताब्दी में रावल महाराज के यहां किले की स्थापना करने के बाद. यह किला ही सामोद गांव का असली आकर्षण है, जो कई फिल्मों की शूटिंग में इस्तेमाल हो चुका है.

Image
हनुमान जी की सुरक्षा में है पूरा गांव
Caption

जयपुर से 35 किलोमीटर दूर बसे सामोद गांव के करीब सामोद पर्वत की ऊंची चोटी पर हनुमान मंदिर बना है, जिसकी स्थानीय स्तर पर बेहद मान्यता है. मंदिर में मौजूद करीब 6 फुट ऊंचे हनुमान जी के बारे में मान्यता है कि वे करीब 700 साल पहले चट्टान में से खुद प्रकट हुए थे. दुर्गम पहाड़ियों में 1100 सीढ़ियां चढ़कर इस वीर हनुमान मंदिर तक भक्त पहुंचते हैं. स्थानीय मान्यता है कि यहां आने वाले की हर मनोकामना पूरी होती है. यह राजस्थान के प्रमुख धार्मिक स्थलों में गिना जाता है.

Image
सामोद शीश महल और सामोद पैलेस भी है खास
Caption

यहां के सामोद पैलेस को हेरिटेज होटल में बदल दिया गया है, जिसमें ठहरना राजसी अनुभव वाला होता है. यहां अमूमन विदेशी टूरिस्ट्स की भीड़ लगी रहती है. इसके अलावा सामोद शीश महल भी बेहद खूबसूरत है. इन जगहों की पारंपरिक भित्ति चित्रकारी, सुरक्षा द्वार आदि टूरिस्ट्स के खास पसंदीदा पॉइंट्स हैं. 

Image
शादी से लेकर प्री-वेडिंग शूट तक के लिए फेमस
Caption

सामोद गांव में केवल राजस्थानी संस्कृति के बारे में जानने की इच्छा रखने वाले देसी-विदेशी टूरिस्ट्स ही नहीं आते. यह जगह शाही शादियों से लेकर प्री-वेडिंग फोटो शूट तक के लिए बेहद फेमस है. खासतौर पर पर सामोद हेरिटेज पैलेस का बांसा बाग टूरिस्ट्स का पसंदीदा स्थल है.

Image
विदेशी टूरिस्ट्स को भाती है ऊंट की सवारी
Caption

सामोद में विदेशी टूरिस्ट्स के लिए ऊंट की सवारी सबसे बड़ा आकर्षण रहता है. इसके अलावा अरावली की पहाड़ियों से घिरे इस गांव में हॉट एयर बैलून से करीब 8-10 किलोमीटर तक उड़ान भरना भी रोमांचक अनुभव देता है. आसमान में से अरावली की पहाड़ियों के बीच सामोद का पैनारोमिक व्यू जबरदस्त दिखाई देता है. 

Image
धर्मेंद्र से लेकर सलमान खान तक की फिल्मों को फेवरेट पॉइंट
Caption

सामोद गांव एकसमय धर्मेंद्र की फिल्मों का मशहूर पॉइंट था. यहां धर्मेंद्र ने जीने नहीं दूंगा, गुलामी, बंटवारा, ऐलान-ए-जंग, लोहा जैसी जोरदार फिल्मों की शूटिंग की है. इसके अलावा सलमान खान और शाहरुख खान को भी यह जगह बेहद पसंद रही है, जो यहां करण-अर्जुन फिल्म की शूटिंग कर चुके हैं. सलमान खान की औजार और शाहरुख खान की चर्चित फिल्म कोयला की भी शूटिंग यहीं हुई है. इसके अलावा बॉबी देओल की चर्चित फिल्म सोल्जर भी यहीं शूट की गई थी. 60-70 के दशक में भी यहां अमरसिंह राठौड़ और गोरा-काला जैसी फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है तो तेलुगू मूवी एनबीके 109 भी यहां शूट की गई थी. 

Image
सर्दियों में रहता है असली टूरिस्ट सीजन
Caption

सामोद में विदेशी टूरिस्ट्स का असली जमावड़ा सर्दियों में नवंबर-दिसंबर से फरवरी-मार्च तक रहता है. इस दौरान मौसम बेहद खुशनुमा होता है. यहां आने वाले टूरिस्ट्स के लिए चमड़े की राजस्थानी जूतियां, लाख की खूबसूरत चूड़ियां, राजस्थानी पेंटिंग्स और मिट्टी के बर्तन आकर्षण का केंद्र रहते हैं. 

Short Title
Jaipur Special: जयपुर शहर से भी ज्यादा मशहूर है 35 किमी दूर बसा ये गांव, बॉलीवुड
Section Hindi
भारत
Authors
कुलदीप पंवार
Tags Hindi
Jaipur Special
jaipur news
rajasthan news
Famous Tourist Place in Jaipur
Samod Village
Url Title
Jaipur Special samode village famous tourist place in jaipur bollywood shooting location samod hanuman temple
Embargo
Off
Page views
1
Created by
kuldeep.panwar@dnaindia.com
Updated by
kuldeep.panwar@dnaindia.com
Published by
kuldeep.panwar@dnaindia.com
Language
Hindi
Thumbnail Image
Samod Village
Date published
Wed, 10/23/2024 - 00:37
Date updated
Wed, 10/23/2024 - 00:37
Home Title

Jaipur Special: जयपुर से भी ज्यादा मशहूर है ये गांव, बॉलीवुड की है फेवरेट लोकेशन