योग अमृत महोत्सव के तहत ITBP के जवानों के लिए अलग-अलग कैंपों में अलग-अलग तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. चाहे समुद्र का तट हो या पहाड़ों की चोटियां, हर जगह ITBP के जवान योग की ट्रेनिंग ले रहे हैं. इसके अलावा, कई जगहों पर 'आर्ट ऑफ लिविंग' के कैंप भी आयोजित किए गए हैं.
Slide Photos
Image
Caption
हर साल 21 जून के दिन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. इसकी शुरुआत भारत ने ही की थी इसलिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर हर क्षेत्र के लोग इस दिन योगासन करते हैं और दुनिया को योग का संदेश देते हैं.
Image
Caption
आईटीबीपी, भारत और तिब्बत की सीमा पर देश की रक्षा करते हैं. ये जवान जहां जिस भी परिस्थिति में तैनात हैं, वहीं पर योगाभ्यास करते रहते हैं. इसी क्रम में 17 हजार फीट की ऊंचाई पर बर्फ की चोटियों के बीच योगासन करते देखे गए जवान
Image
Caption
योग दिवस को लेकर आईटीबीपी के जवान जमकर तैयारी कर रहे हैं. ITBP की अलग-अलग बटैलियन के जवान अपनी-अपनी पोस्टिंग की जगह पर ही योगासन कर रहे हैं.
Image
Caption
कड़ाके की ठंड और बर्फ से ढकी पहाड़ियों के बीच ITBP के जवान योगासन करके यह संदेश देने की यह कोशिश कर रहे हैं कि योग करने की इच्छाशक्ति हो, तो कहीं पर भी योग किया जा रहा है.
Image
Caption
योग अमृत महोत्सव के तहत आईटीबीपी के सभी कैंपों में योग प्रशिक्षण दिया जा रहा है. आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तम से लेकर लद्दाख और कश्मीर की पहाड़ियों तक में तैनात ITBP के जवान योगासन कर रहे हैं.
Image
Caption
उत्तराखंड के मिरथी में मौजूद ITBP की सातवीं बटैलियन ने 'योग अमृत महोत्सव' के तहत जवानों के लिए 'आर्ट ऑफ लिविंग' और योग शिविर का आयोजन किया है.