यूक्रेन से भारतीय छात्रों का पहला दल आज मुंबई पहुंच गया है. भारतीयों की सुरक्षित वापसी के मिशन को 'मिशन गंगा' नाम दिया गया है. एयरपोर्ट पर खुद मंत्री पीयूष गोयल मौजूद थे. सुरक्षित घर लौटने की खुशी स्टूडेंट्स के चेहरे पर साफ झलक रही थी. स्टूडेंट्स ने भी सरकार का शुक्रिया अदा किया है.
Slide Photos
Image
Caption
स्टूडेंट्स के स्वागत के लिए मंत्री पीयूष गोयल एयरपोर्ट पर मौजूद थे. उन्होंने प्लेन में जाकर उनसे बात भी की और कहा कि आज दिल से आप सबको यहां देखकर ऐसा लग रहा है कि मानो बच्चे सुरक्षित अपने घर आए हैं. उन्होंने यह भी भरोसा दिया कि भारत सरकार बचे हुए भारतीयों को भी अगले कुछ दिनों में वापस लेकर आएगी.
Image
Caption
स्टूडेंट्स घर लौटकर बेहद खुश नजर आ रहे थे. बहुत से स्टूडेंट्स ने निजी तौर पर जाकर पीयूष गोयल का शुक्रिया भी अदा किया था. कुछ स्टूडेंट्स ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता के साथ सेल्फी भी ली.
Image
Caption
युद्ध के इलाके से सुरक्षित लौटने की खुशी सबके चेहरे पर नजर आ रही थी. परिवार और अपनों के बीच लौटकर सब राहत की सांस ले रहे हैं. यूक्रेन से भारतीयों के लौट आने के लिए देश भर में प्रार्थनाएं हो रही हैं. कई राज्यों ने अपने छात्रों को टिकट के पैसे देने का भी ऐलान किया है.
Image
Caption
यूक्रेन से अभी छात्रों का पहला समूह ही लौटा है. अनुमान के मुताबिक 18,000 के करीब भारतीय वहां फंसे हैं. दूतावास ने आज एडवाइजरी जारी की है और सभी भारतीयों को यकीन दिलाया है कि उनकी सुरक्षित घर वापसी के लिए केंद्र सरकार सभी प्रयास कर रही है. आज पीएम मोदी ने फोन पर यूक्रेन के राष्ट्रपति से भी बात की है.
Image
Caption
यूक्रेन में फंसे भारतीयों को पहले पश्चिमी बॉर्डर तक बस से लाया जा रहा है और वहां से रोमानिया और हंगरी के लिए रवाना किया जा रहा है. इस रूट से भारतीयों की वापसी के लिए रोड मैपिंग और सभी कार्रवाई पूरी हो गई है. इसके अलावा भारत सरकार को इस मिशन में हंगरी की सरकार भी मदद कर रही है.