Skip to main content

User account menu

  • Log in

Chenab Bridge: जिसे देखकर आप कहेंगे 'बादल पे पांव हैं', देखिए खूबसूरत तस्वीरें

Primary tabs

  • View(active tab)
  • View Live site

Breadcrumb

  1. Home
  2. भारत
Submitted by Abhishek.Shukl… on Wed, 02/22/2023 - 14:47

भारत में दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज बनकर तैयार हो रहा है. बनने के बाद यहां का नजारा जन्नत से कम नहीं लगेगा. जो भी इस प्रोजेक्ट की तस्वीरें देख रहा है, देखते रह जा रहा है. यहां का नजारा देखकर एक गाना फिट हो रहा है, 'बादल पे पांव है.'  रेलवे ने दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब रेलवे ब्रिज पर ट्रैक बिछाने का काम शुरू कर दिया है. यह पुल कटरा से बनिहाल तक को लिंक करेगा. यह महत्वाकांक्षी उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक (USBRL) प्रोजेक्ट का हिस्सा है. इस पर दुनियाभर की नजर है. रेलवे ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस प्रोजेक्ट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
 

Slide Photos
Image
चिनाब रेलवे पुल पर ट्रैक बिछाने का काम शुरू
Caption

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में चिनाब रेलवे पुल पर पटरी बिछाने का काम मंगलवार को शुरू हो गया. यह पुल नदी तल से 359 मीटर ऊपर स्थित है. रेलवे ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, यूएसबीआरएल परियोजना में एक और मील का पत्थर! चिनाब ब्रिज पर ट्रैक बिछाने का काम शुरू. एक बार पूरा हो जाने पर, यह पुल जम्मू और कश्मीर के दूरस्थ क्षेत्रों के लिए नई संभावनाएं खोलेगा.
 

Image
क्यों खास है चिनाब का यह पुल?
Caption

रेलवे के मुताबिक इस पुल की लंबाई 1.3 किलोमीटर है जो पेरिस के एफिल टॉवर से 35 मीटर ऊंचा है. पुल बनने की शुरुआत साल 2004 में शुरू हुआ था, लेकिन यह प्रोजेक्ट लेट होता गया.
 

Image
क्यों 18 साल से अटका था ये प्रोजेक्ट?
Caption

चिनाब इलाके में मौसम लगातार एक बड़ी चुनौती बना हुआ था. प्रस्तावित इलाके में बेहद तेज हवाएं चलती हैं. रेलवे यात्रियों की सुरक्षा इस प्रोजेक्ट की देरी की वजह है. साल 2008-09 में इसे स्थगित कर दिया गया था. नए सिरे से काम शुरू हुआ तो सभी जोखिमों के खिलाफ रणनीति तैयार की गई. अब यह पुल 260 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं का सामना कर सकेगा. इसकी उम्र करीब 120 साल होगी.
 

Image
चिनाब रेलवे पुल पर बिछाई जा रही है पटरी
Caption

दिसंबर 2023 तक पूरे कश्मीर को कन्याकुमारी तक रेल के जरिए जोड़ दिया जाएगा. दरअसल, उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक का 90 फीसदी काम पूरा हो गया है. यूएसबीआरएल अधिकारीयों के अनुसार जम्मू और कश्मीर को जोड़ने वाली लाइन के लिए सभी जरूरी सुरंगें बनकर तैयार हो चुकी हैं. और बाकी के काम के साथ चिनाब रेलवे पुल पर पटरी बिछाने का काम भी तेजी से चल रहा है.
 

Image
27 पुल, 10 मिनी पुल पारकर सुरंगों से गुजरेगी ट्रेन
Caption

कटरा-बनिहाल का 111 किमी लंबा रेल खंड बन रहा है. ये सबसे चुनौतीपूर्ण हिस्सा है, क्योंकि इस लाइन का 97.34 किमी हिस्सा सुरंगों से गुजरता है. इसमें जम्मू से बारामुला तक पहाड़ों, ढलानों और भूकंप वाला संवेदनशील इलाका हैं. इसी कारण इसमें 27 प्रमुख पुल और 10 छोटे पुल बनाने पड़े हैं. इसमें से प्रमुख 21 बनकर तैयार हैं. इसी खंड में चिनाब ब्रिज भी है.
 

Image
कंस्ट्रक्शन साइट पर पहुंचने के लिए बनाई गई 203 किलोमीटर की सड़क
Caption

दूरदराज के इलाकों में निर्माण स्थलों तक पहुंचने के लिए 203 किमी नई सड़कें बनानी पड़ीं. एक अधिकारी ने कहा कि कटरा-बनिहाल खंड के तहत 163.88 किलोमीटर में से 162.6 किमी का काम पूरा हो चुका है. वहीं 117.7 किमी में से 31.3 किलोमीटर ट्रैक बनकर तैयार है. दिसंबर में भारत की सबसे लंबी एस्केप टनल, जो बनिहाल-कटरा रेलवे लाइन पर 12.89 किमी लंबी है, पूरी हो चुकी है.
 

Image
कितनी है परियोजना की लागत, क्या है इतिहास?
Caption

साल 1905 में कश्मीर के तत्कालीन महाराजा ने मुगल रोड के रास्ते से श्रीनगर को जम्मू से जोड़ने वाली रेलवे लाइन बिछाने की घोषणा की थी. शुरुआती काम के बाद परियोजना का काम अटक गया. उसके बाद एक बार फिर मार्च 1995 में 2500 करोड़ रुपये की लागत से काम शुरू किया गया और फिर था साल 2002 मे वाजपेयी सरकार ने इसे राष्ट्रीय परियोजना घोषित किया, तब इसकी लागत 6000 करोड़ रुपए हो गई. हालांकि आज इस परियोजना की लागत 27,949 करोड़ रुपये हो चुकी है.
 

Image
कश्मीर से कन्याकुमारी तक फैला प्रोजेक्ट
Caption

इस रेल के चलने से देश के पर्यटक ट्रेन से कश्मीर जा सकेंगे. इसके बाद कश्मीर के सेब जैसे फल को आसानी से देश के बाकी हिस्सों में तेजी से पहुंचाया जाएगा. दक्षिण भारत को सीधे कश्मीर से जोड़ा जा सकेगा. यह स्थानीय अर्थव्यवस्था के आर्थिक उत्पादन में वृद्धि करेगा. (इनपुट: IANS)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Section Hindi
भारत
Tags Hindi
Chenab Railway Bridge
indian railways
World's Highest Railway Bridge
railways
Ministry of Railways
Konkan railways
ashwani vaishnav
IRCTC
srinagar train route
Url Title
Indian Railways Chenab Bridge Track Laying Work Starts on World Highest Railway Bridge key pointers
Embargo
Off
Page views
1
Created by
Abhishek.Shukla@zeemedia.esselgroup.com
Updated by
Abhishek.Shukla@zeemedia.esselgroup.com
Published by
Abhishek.Shukla@zeemedia.esselgroup.com
Language
Hindi
Thumbnail Image
स्वर्ग जैसा दिखेगा नजारा.
Date published
Wed, 02/22/2023 - 14:47
Date updated
Wed, 02/22/2023 - 14:47
Home Title

चिनाब ब्रिज: जिसे देखकर आप कहेंगे 'बादल पे पांव हैं', देखिए खूबसूरत तस्वीरें