Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए India Army की स्ट्राइक से वह Pakistan Army भौचक्की रह गई है, जिस पर 'कंगाल' पाकिस्तान हैसियत से कहीं ज्यादा खर्च करता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि पूरी दुनिया में 'भीख का कटोरा' लेकर घूमते पाकिस्तान के आर्मी चीफ की सैलरी बेहद 'मलाईदार' है. हालांकि भारतीय आर्मी चीफ के सामने यह सैलरी फीकी ही दिखती है.
Slide Photos
Image
Caption
पाकिस्तान की जनता के पास खाने के लिए रोटी हो या ना हो, लेकिन वहां की सरकार और फौज डिफेंस बजट में कटौती नहीं करती हैं. पाकिस्तान का डिफेंस बजट 2,281 अरब रुपये का है, जिसके आगामी 1 जुलाई को 2025-26 का बजट पेश होने पर 18% बढ़ाए जाने का दावा वहां की सरकार कर रही है. यह पाकिस्तान के सिर पर पूरी दुनिया से लिए गए कर्ज की किस्त चुकाने के बोझ के बाद दूसरा सबसे बड़ा खर्च है.
Image
Caption
पाकिस्तान की सेना में सबसे ऊपरी पद जनरल का होता है, जिसके बाद पदानुक्रम में ऊपर की कैटेगरी तय होती जाती है. पाकिस्तानी सेना के जनरल को BPS21 कैटेगरी दी जाती है, जिसमें 2,00,000 पाकिस्तानी रुपये से सैलरी शुरू होती है. यह सैलरी इससे ऊपरी पद की जिम्मेदारी मिलने और सेवा के वर्ष बढ़ने के साथ बढ़ती चली जाती है. इसके अलावा जनरल के तौर पर तैनात अफसर को लग्जरी घर, टॉप ग्रेड मेडिकल सर्विस और आर्मी क्लब अलाउंस जैसी सुविधाएं अलग से मिलती हैं.
Image
Caption
पाकिस्तान में सेना प्रमुख (Pakistan Army Chief) की हैसियत प्रधानमंत्री जैसी मानी जाती है, जिसकी मंजूरी के बिना पाकिस्तान में कोई भी सरकार कोई कदम आगे नहीं बढ़ाती है. करीब 6,54,000 सैनिकों को लीड करने वाले पाकिस्तानी आर्मी चीफ को ही अन्य आर्मी जनरल भी रिपोर्ट करते हैं. ऐसे में आर्मी चीफ की हैसियत सबसे ऊपर होती है. इसी हिसाब से आर्मी चीफ की सैलरी भी होती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के मौजूदा आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर (Asim Munir) को 2,50,000 पाकिस्तानी रुपये की सैलरी मिलती है.
Image
Caption
भारत के आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी (General Upendra Dwivedi) को पाकिस्तान के आर्मी चीफ से करीब 3 गुना ज्यादा सैलरी मिलती है. दरअसल भारत के चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ को भी ग्रेड पे लेवल-18 के तहत 2,50,000 रुपये ही सैलरी मिलती है, लेकिन यदि इसे पाकिस्तानी रुपये में कन्वर्ट करें तो यह पाकिस्तानी आर्मी चीफ से करीब 3.32 गुना ज्यादा यानी 8 लाख रुपये के आसपास बैठती है.
Image
Caption
भारतीय सेना में आर्मी चीफ से नीचे जितनी भी जनरल रैंक हैं, उन पर भी पाकिस्तानी आर्मी के मुकाबले बहुत अच्छी सैलरी मिलती है. भारत में मेजर जनरल से लेफ्टिनेंट जनरल की रैंक के बीच हर महीने की सैलरी करीब 1,44,200 रुपये है, जबकि उन्हें इसके साथ ही डीए, मिलिट्री सर्विस पे, हाउस रेंट अलाउंस, ट्रांसपोर्ट अलाउंस, फील्ड एरिया अलाउंस, हाई एल्टीट्यूड अलाउंस, स्पेशन ड्यूटी अलाउंस, किट मेंटेनेंस अलाउंस, मेडिकल फैसीलिटीज, पेंशन और रिटायरमेंट बेनिफिट्स भी मिलते हैं.
Short Title
'भीख का कटोरा' लेकर भटकता है पाकिस्तान, 'मलाईदार' सैलरी से मौज उड़ाता है वहां का