Indians in Foreign Jail: विदेशी जेलों में हजारों भारतीय नागरिक कैदी के तौर पर बंद हैं. इन्हें अलग-अलग मामलों में पकड़ा गया है. इनमें से कई दर्जन को उन देशों की अदालत से मौत की सजा देने का फैसला हो चुका है. यह सारी जानकारी भारत सरकार ने गुरुवार को राज्य सभा में साझा की है. एक सवाल के जवाब में केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने राज्य सभा को विदेशी जेलों में बंद भारतीय नागरिकों के बारे में जानकारी दी है. यह सवाल इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) के राज्यसभा सांसद अब्दुल वहाब ने पूछा था. कीर्ति वर्धन सिंह ने यह भी बताया कि विदेशी धरती पर कानूनी पचड़े में फंसने वाले भारतीय नागरिकों की वह किस तरह मदद कर रही है. चलिए आपको इस बारे में पूरी जानकारी देते हैं.
Slide Photos
Image
Caption
कीर्ति वर्धन सिंह ने राज्य सभा को बताया कि सरकार के पास मौजूद जानकारी के मुताबिक, अलग-अलग देशों की जेलों में कुल 10,152 भारतीय नागरिक बंद हैं. इनमें मौत की सजा पा चुके कैदी भी शामिल हैं. साथ ही इनमें अंडरट्रायल कैदी भी शामिल हैं, जिनके मुकदमे अब तक संबंधित देश की अदालत में लंबित हैं. उन्होंने राज्य सभा को बताया कि केंद्र सरकार विदेशी धरती पर भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और हित के लिए कदम उठाने में पूरी तरह प्रतिबद्धता से काम कर रही है. सिंह ने कहा कि सरकार विदेशी जेलों में बंद भारतीय नागरिकों सहित विदेशों में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा, संरक्षा और कल्याण को उच्च प्राथमिकता देती है.
Image
Caption
कीर्ति वर्धन सिंह ने राज्य सभा को बताया कि विदेशी जेलों में बंद 49 भारतीय नागरिकों को मृत्यु दंड की सजा मिल चुकी है, हालांकि इन्हें मृत्यु दंड दिया जाना बाकी है. इनमें सबसे ज्यादा 25 भारतीय संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की जेलों में बंद हैं. इनके अलावा सऊदी अरब में 11, मलेशिया में 6, कुवैत में 3 और इंडोनेशिया, कतर, अमेरिका व यमन में 1-1 भारतीय नागरिक मौत की सजा मिलने के बाद जेल में बंद है.
Image
Caption
कीर्तिवर्धन सिंह ने राज्य सभा में बताया कि सबसे ज्यादा भारतीय सऊदी अरब की जेलों में बंद हैं, जहां 2,633 भारतीय नागरिकों को विभिन्न आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इसके बाद UAE की जेलों में 2,518 भारतीय कैदी, नेपाल की जेलों में 1,317, कतर की जेलों में 611, कुवैत की जेलों में 387, मलेशिया की जेलों में 338, पाकिस्तान की जेलों में 266, चीन की जेलों में 173, USA की जेलों में 169, ओमान की जेलों में 148 और रूस व म्यांमार की जेलों में 27-27 भारतीय नागरिक कैद हैं.
Image
Caption
कीर्ति वर्धन सिंह की तरफ से पेश आंकड़ों में यह भी बताया गया कि पिछले 5 साल के दौरान विदेशी धरती पर विभिन्न आरोपों में 47 भारतीयों को मृत्यु दंड मिल चुका है. सबसे ज्यादा 25 भारतीय नागरिकों को साल 2020 से अब तक कुवैत ने मृत्यु दंड दिया है, जबकि सऊदी अरब में नौ, जिम्बाब्वे में सात, मलेशिया में पांच और जमैका में एक भारतीय नागरिक को मृत्युदंड दिया जा चुका है. UAE ने हाल ही में भारतीय महिला शहजादी को मृत्युदंड दिया गया है, लेकिन इसके अलावा यूएई ने आधिकारिक तौर पर 2020 से 2024 के बीच किसी भारतीय नागरिक को मौत की सजा देने का खुलासा नहीं किया है.
Image
Caption
इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) के राज्यसभा सांसद अब्दुल वहाब ने राज्य सभा में सरकार से एक सवाल पूछा था. उन्होंने पूछा था कि विदेशी में सालों से क्या कई भारतीय जेलों में बंद हैं? कितने भारतीय विदेशों में मौत की सजा का इंतजार कर रहे हैं और उनकी जान बचाने के लिए भारत सरकार क्या कदम उठा रही है. अब्दुल वहाब के इस सवाल के जवाब में ही विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने ये आंकड़े बताए हैं.
Image
Caption
कीर्ति वर्धन सिंह ने यह भी बताया कि विदेशी जेलों में बंद भारतीय नागरिकों की सरकार कैसे मदद कर रही है. इनमें वे भारतीय नागरिक भी शामिल हैं, जिन्हें मौत की सजा मिल चुकी है. उन्होंने बताया कि ऐसे भारतीय नागरिकों को दूतावास के जरिये अपील और दया याचिका दाखिल करने जैसी लीगल हेल्प मुहैया कराई जा रही हैं. भारतीय दूतावास के अधिकारी जेलों में जाकर ऐसे कैदियों को काउंसलर एक्सेस मुहैया करा रहे हैं और उनके मुकदमों को कोर्ट में फॉलो कर रहे हैं.
Short Title
विदेशी जेलों में बंद हैं 10,000 भारतीय, इस देश में हैं सबसे ज्यादा इंडियंस बंद
How Many Indians Imprisoned In Foreign Jails which country have highest number of indian prisoners indian government Kirti Vardhan Singh revealed in Rajya Sabha Read All Explained