अंसार शेख देश के ऐसे युवा IAS अधिकारी हैं जिन्होंने हर मुश्किल पार करते हुए न सिर्फ़ UPSC की परीक्षा पास की, बल्कि वह सबसे युवा IAS अधिकारी भी बने. आइए, अंसार शेख के इस मुश्किल भरे सफर के बारे में जानें...
Slide Photos
Image
Caption
महाराष्ट्र के मराठवाड़ा इलाके से ताल्लुक रखने वाले अंसार शेख सूखा प्रभावित जालना जिले में पले-बढ़े. उनके पिता ऑटो ड्राइवर थे और शराब पीने की बुरी लत से परेशान थे. इस वजह से अंसार को बचपन में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
Image
Caption
अंसार के इस गरीब परिवार में पढ़ाई को उतनी अहमियत नहीं दी जाती थी. उनकी बहनों की शादी तभी हो गई, जब वे सिर्फ 15 साल की थीं. उनके भाई को भी स्कूल छोड़ना पड़ा और मकैनिक की दुकान पर काम करना पड़ा, जिससे वह अपने परिवार की मदद कर सकें. भाई की मेहनत और त्याग की वजह से ही अंसार यहां तक पहुंच सके.
Image
Caption
अंसार बताते हैं कि पुणे में पढ़ाई के दौरान पीजी ढूंढते समय उन्हें बड़ी मुश्किल हो रही थी. इस वजह से उन्हें पहचान छुपानी पड़ी. वहां उन्होंने अपना नाम शुभम बताया, तब जाकर उन्हें पीजी मिला. अंसार शेख गर्व से कहते हैं कि अब उन्हें अपनी पहचान छिपानी नहीं पड़ती.
Image
Caption
गरीब परिवार से आने वाले जी तोड़ मेहनत की. लगभग तीन साल तक उन्होंने हर दिन 10 से 12 घंटे की पढ़ाई की. साल 2016 में उन्होंने UPSC की परीक्षा पास की. उस साल उनकी ऑल इंडिया रैंक 361 थी.
Image
Caption
IAS बनने का ख्वाब देखने वाले युवाओं को अंसार शेख सलाह देते हैं कि आपको खुद से सवाल करना चाहिए कि आप क्यों इस सिस्टम में जाना चाहते हैं. आप खुद से कॉम्पटीशन करिए. मेहनत और लगन से हर सफलता हासिल की जा सकती है.