इसके अलावा जहां श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया है, वहीं विमान सेवाएं भी बाधित हुई हैं.
Slide Photos
Image
Caption
प्रदेश के कई इलाकों में मंगलवार शाम से ही बारिश और बर्फबारी हो रही है. खराब मौसम के कारण श्रीनगर एयरपोर्ट पर कम से कम छह उड़ानों को रद्द करना पड़ा जबकि कई अन्य उड़ानों के परिचालन में देरी हुई. इसके अलावा बनिहाल से बारामुला के लिए ट्रेन सेवाओं को दिनभर के लिए निलंबित कर दिया गया.
Image
Caption
श्रीनगर सहित कश्मीर घाटी के कई इलाकों में खूब बर्फबारी हुई है जिसका असर सड़कों, पेड़ों से लेकर चलते वाहनों तक पर देखा जा रहा है. यहां मंगलवार रात से शुरू होकर बुधवार सुबह तक कई इलाकों में आठ इंच तक बर्फबारी दर्ज की गई.
Image
Caption
इधर खराब मौसम को देखते हुए कश्मीर विश्वविद्यालय ने आज यानी बुधवार को होने वाली विश्वविद्यालय की सभी यूजी, पीजी और व्यावसायिक कोर्सों की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. परीक्षा नियंत्रक SKIMS ने बताया कि स्थगित किए गए प्रश्नपत्रों की नई तारीखों की सूचना जल्द जारी की जाएगी.
Image
Caption
मौसम विभाग की ओर से जारी भारी बर्फबारी की चेतावनी के चलते जिला प्रशासन ने लोगों को बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी है. IMD के मुताबिक, कश्मीर और आस-पास के इलाकों में अगले 24 घंटों में बारिश और बर्फबारी होते रहने की संभावना है.
Image
Caption
वहीं यातायात अधिकारियों ने लोगों को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर वीरवार को यात्रा करने से पहले नियंत्रण कक्ष से संपर्क करने की सलाह दी है. इसके लिए हेल्प लाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं. लोग ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट जम्मू 0191-2459048, ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट रामबन 9419993745, ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट श्रीनगर 0194- 2450022, 2485396 से संपर्क कर सकते हैं.
(इनपुट- खालिद हुसैन)
Short Title
Snowfall in Kashmir: घाटी में भारी बर्फबारी, कई उड़ानें रद्द, परीक्षाएं भी हुई