लू के थपेड़ों से इस वक्त देश के ज्यादतर राज्य परेशान है. अधिकतर राज्यों में तापमान (Temperature) 40 डिग्री (40 Degree) से ज्यादा है. इसी बीच दिल्लीवासियों के लिए राहत की खबर आई है क्योंकि यहां अगले 4 दिनों तक हीटवेव (Heatwave) चलने की संभावना नहीं है. यह जानकारी IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक आर के जेनामनी ने दी है. आज के अधिकतम तापमान की बात करें तो दिल्ली (Delhi) के सफदरजंग वैधशाला में अधिकतम तापमान 40.8 दर्ज किया गया है. वहीं न्यूनतम तापमान 22.2 दर्ज किया गया है.
Slide Photos
Image
Caption
मौसम विभाग ने 25 अप्रैल को ये अनुमान लगाया था कि 28 अप्रैल को राजधानी में अधिकतम तापमान बढ़ सकता है. यह भी कहा गया था कि पारा बढ़ते ही राजधानी में हीटवेव चल सकती है लेकिन राजधानी में 28 तारीख को वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने के चलते अब ना तो राजधानी में कोई हीटवेव चलने की संभावना है और ना ही सीवियर हीटवेव. अगले 4 दिन तक तापमान में कोई ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज नहीं की जाएगी.
Image
Caption
Western Disturbance को हिंदी में पश्चिमी विक्षोभ कहा जाता है. ये क्या होता है इसका जवाब इसके नाम में ही शामिल है. ये एक ऐसा विक्षोभ है, जो पश्चिमी से उठकर पूर्व की ओर आता है. यहां Disturbance या विक्षोभ का मतलब है ऐसा क्षेत्र जहां हवा का दबाव कम होता है. जब हवाएं कम दबाव वाले क्षेत्र में होती हैं और ये कम दबाव वाला क्षेत्र पश्चिम दिशा में होता है तो इसे पश्चिमी विक्षोभ कहा जाता है.
Image
Caption
मौसम विभाग ने कहा कि अगले 2 दिन 28 और 29 को तापमान में 1 से 3 डिग्री तापमान में बढोतरी दर्ज की जा सकती है लेकिन इसके आसार कम ही है क्योंकि वेस्टर्न डिस्टरबैंस की सक्रियता बढ़ गई है. इसके साथ ही अगले 1 सप्ताह में 2 से 3 वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहे हैं जिससे मई महीने की शुरुआत में हल्की बारिश और हवाएं चल सकती हैं जिससे लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिलेगी.
Image
Caption
IMD के मुताबिक, जब किसी जगह पर किसी खास दिन उस क्षेत्र के सामान्य तापमान से 4.5 से 6.4 डिग्री सेल्सियस अधिक तापमान दर्ज किया जाता है तो मौसम एजेंसी हीटवेव की घोषणा करती है. यदि तापमान सामान्य से 6.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है तो आईएमडी इसे 'गंभीर' हीट वेव घोषित करता है.
Image
Caption
मौसम विभाग हर साल मानसून को लेकर भविष्यवाणी करता है. मानसून के लेकर पहली भविष्यवाणी अप्रैल में और दूसरी जून के महीने में होती है. मौसम विभाग द्वारा पहले चरण में देश भर में मानसून का मौसम जून-सितंबर के दौरान आने का पूर्वानुमान प्रस्तुत किया गया है.