नए साल का जश्न और स्वागत अलग-अलग अंदाज में भारत के कोने-कोने में हुआ. कहीं लोगों ने मंदिर, गुरुद्वारे जाकर सुख-शांति की कामना की, तो कहीं रोशनी और आतिशबाजी हुई. दिल्ली से लेकर चेन्नई तक नए साल का जश्न हर ओर दिखा.
Slide Photos
Image
Caption
अमृतसर में गोल्डन टेंपल बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. नए साल की वजह से गुरुद्वारे का खास तरीके से सजाया भी गया था.
Image
Caption
नए साल के स्वागत में चेन्नई में पुलिसवालों ने सड़कों पर मिठाई बांटी. शहर के अन्ना चौराहे की सजावट देखने लायक थी. कोविड प्रोटोकॉल की वजह से लोग घरों से कम बाहर निकले.
Image
Caption
परिवार से दूर सीमा पर डटे BSF जवानों ने भी उत्साह से नए साल का स्वागत किया. इस मौके पर कैंप में बोनफायर किया गया और जवानों ने पूजा की.
Image
Caption
नए साल पर महाकाल में भस्म आरती देखने बड़ी संख्या में लोग जुटे. भस्म आरती में देशवासियों के लिए सुख और मंगल की कामना की गई.
Image
Caption
ओमिक्रॉन संकट की वजह से मुंबई में इस बार बड़े लेवल पर पार्टी और सामूहिक आयोजन नहीं हुए. हालांकि, पूरे शहर की सजावट देखने लायक रही. जगह-जगह पर आतिशबाजी भी की गई. मुंबई के CST टर्मिनल की सजावट भी खास रही.
Image
Caption
नए साल के मौके पर पुड्डुचेरी के चर्च में खास प्रार्थना की गई. प्रदेश के सीएम ने भी चर्च जाकर प्रार्थना की.