महाकुंभ से पहले लोग जिन्हें जानते नहीं थे, उन्हें भी पहचान मिली है. आस्था का ये पर्व कईयों के लिए अरमानों, उम्मीदों और जिंदगी बनाने वाला साबित हु्आ है. इस महाकुंभ में जो हस्तियां वायरल हुईं, उन्हें लोग हमेशा याद तो रखेंगे ही साथ उनके नाम जब भी याद आएंगे तो गुदगुदाएंगे भी.
Slide Photos
Image
Caption
आईआईटी बाबा के बारे में अब शायद सभी लोग जानते होंगे. आईआईटी बाबा जिनका असली नाम अभय सिंह महाकुंभ की वजह से खूब वायरल हुए. ये वायरल का ही दम था कि उन्हें आईआईटी बाबा नाम मिला. अब उनकी तूती ऐसी बोल रही है कि कई पॉडकास्ट से लेकर कई मीडिया चैनलों पर उन्हें आमंत्रित किया जा रहा है. अभय सिंह को भी नहीं मालूम था कि महाकुंभ उनके जीवन में किस्मत बदलने वाला साबित होगा.
Image
Caption
अपनी सांवली, सलोनी आंखों को लेकर फेमस हुईं मोनालिसा की अब किस्मत बदल गई है. अब उन्हें एक फिल्म भी करने को मिल रही है. महाकुंभ में रुद्राक्ष की माला बेचने वाली लड़की अपनी खूबसूरत आंखों के कारण सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. इस लड़की का नाम मोनालिसा भोंसले है, जो सिर्फ 16 साल की हैं. अब खबर है कि वह जल्द ही किसी फिल्म का हिस्सा बनने जा रही हैं.
Image
Caption
इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने वाली हर्षा रिछारिया को महाकुंभ मेले से खूब फेम मिला. उनकी खूबसूरती की खूब वाह-वाही हुई. हालांकि बाद में शाही स्नान को लेकर विवाद हो गया और हर्षा रिछारिया दुखी मन से महाकुंभ से वापस चली गईं. हर्षा साध्वी बनने की इच्छा से यहां आईं थीं और एक्स और इंस्टाग्राम के एकाउंट पर तमाम वीडियो साझा करते हुए सनातन संस्कृति के महत्व पर बातें भी की.
Image
Caption
महाकुंभ में चिमटा वाले बाबा का ऐसा वीडियो वायरल हुआ जिसने सभी को बहुत हंसाया था. उनके हाथ में चिमटा था और उसी की वजह से वे फेमस हुए. बता दें, उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कुछ लोग उनसे सवाल पूछने आए थे और उन्होंने लोगों को चिमटे से मारकर भगाया था. इसी वीडियो के बाद उनका नाम चिमटा बाबा पड़ गया.
Image
Caption
महाकुंभ कई लोगों के लिए एक अवसर बनकर आया. ऐसा ही एक अवसर एक लड़के को मिला जिसने महाकुंभ में दातुन बेचकर कुछ ही दिनों में 40,000 रुपये कमा लिए. लड़के ने बताया कि दातुन बेचने का आइडिया उसकी गर्लफ्रेंड ने दिया था.