देश में 3 जनवरी से शुरू होने वाले बच्चों के वैक्सीनेशन की प्रक्रिया के लिए नए साल में अच्छी शुरुआत हुई. Cowin ऐप के आंकड़ों के मुताबिक 1 जनवरी रात 11 बजे तक 15 से 18 साल वाले 3 लाख से ज्यादा बच्चों ने वैक्सीनेशन के लिए स्लॉट की बुकिंग कराई है. बता दें कि देश भर में इस एज ग्रुप के करीब 10 करोड़ बच्चों को वैक्सीन दी जानी है.
Slide Photos
Image
Caption
1 जनवरी से CoWin ऐप पर रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. बच्चों के लिए भी वयस्कों की तरह ही इस ऐप पर जाकर रजिस्टर करना होगा. कुछ बच्चों का आधार कार्ड नहीं होगा, ऐसे में 15 से 18 वर्ष के इन बच्चों के लिए दसवीं के आईडी कार्ड को ही पहचान पत्र के तौर पर जोड़ा जाएगा.
Image
Caption
बढ़ते कोविड संक्रमण के बीच बीते तीन दिनों से हर दिन भारत में तीन लाख से ज्यादा नए केस दर्ज किए जा रहे हैं. इस बीच कोविड-19 के ओमिक्रॉन (Omicron) वेरिएंट के केस में भी इजाफा हो रहा है और वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोगों को भी अपनी चपेट में ले रहा है.
Image
Caption
जनगणना 2011 के अनुसार देश में 15 साल के बच्चों की कुल संख्या दो करोड़ से ज्यादा है. इसी तरह 16, 17 और 18 साल के बच्चों की संख्या भी लगभग तीन करोड़ है. यदि 15 से 18 साल के बच्चों की कुल संख्या देखी जाए तो ये आंकड़ा लगभग 10 करोड़ नजर आता है.
Image
Caption
अभी इसे प्री-प्रिंट पर पोस्ट किया गया है और इसकी पूर्ण समीक्षा नहीं हुई है. इस अध्ययन में ओमिक्रोन का SARS-CoV-2 के वुहान स्ट्रेन और अन्य चिंताजनक वेरिएंट्स के साथ पर्यावरणीय स्थिरता में अंतर का विश्लेषण किया गया है.
Image
Caption
Co-Win प्लेटफॉर्म पर मौजूदा खाते में पंजीकरण करके ही तीसरी या अतिरिक्त खुराक लगवाई जा सकेगी. कुछ बीमारियों से ग्रस्त 60 साल या इससे अधिक आयु के जिन लोगों ने कोविड रोधी टीके की दोनों खुराक लगवा रखी हैं, उन्हें डॉक्टर की सलाह पर 10 जनवरी से तीसरी अतिरिक्त लगाई जा सकेगी.