Skip to main content

User account menu

  • Log in

गंगा नदी का बदल रहा है बहाव का पैटर्न, ला सकती है भारी बाढ़: स्टडी

Primary tabs

  • View(active tab)
  • View Live site

Breadcrumb

  1. Home
  2. भारत
Submitted by Abhishek.Shukl… on Wed, 11/24/2021 - 12:18

IIT कानपुर और भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु की संयुक्त स्टडी में यह बाद सामने आई है कि भविष्य में गंगा नदी का बहाव और तेज हो सकता है, जिसकी वजह से बाढ़ की घटनाएं बढ़ सकती है. दोनों संस्थाओं ने बाढ़ के अनुमान पर गंगोत्री ग्लेशियर से लेकर ऋषिकेश तक 21 हजार वर्ग किलोमीटर क्षेत्र की स्टडी की है. 
स्टडी में यह बात सामने आई है कि गंगा नदी जल्द ही अपना रौद्र रूप दिखा सकती है क्योंकि इसके प्रवाह की प्रकृति बदलने की संभावना है. आईआईटी कानपुर में भू विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर राजीव सिन्हा ने कहा है कि 

ने बाढ़ की भविष्यवाणी के लिए गंगोत्री ग्लेशियर से ऋषिकेश तक 21 हजार वर्ग किमी क्षेत्र का अध्ययन किया. अध्ययन में पाया गया कि गंगा नदी जल्द ही अपना उग्र रूप दिखा सकती है क्योंकि इसके प्रवाह की प्रकृति को बदलने की संभावना है. आईआईटी कानपुर में पृथ्वी विज्ञान विभाग में प्रोफेसर डॉ राजीव सिन्हा ने बताया कि उन्होंने डॉ प्रदीप मजूमदार और सोमिल स्वर्णकार के साथ पूरे एक साल के लिए वर्षा, बाढ़, बैराज-बांध निर्माण, गाद पर 50 साल के आंकड़ों का विश्लेषण किया.

आईआईटी कानपुर में भू विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर राजीव सिन्हा, डॉक्टर प्रदीप मजूमदार और सोमिल स्वर्णकार ने 50 वर्षों के आंकड़ों का अध्ययन किया. अध्ययन में बाढ़, भारी बारिश, बैराज-डैम के कंस्ट्रक्शन, गाद (Siltation) की प्रकृति पर एक साल तक अलग-अलग जानकारियां इकट्ठी की गईं. 

प्रोफेसर राजीव सिन्हा ने कहा ऐसा माना जा रहा है कि नदी की प्रकृति में आ रहे बदलाव की वजह से गंगा की धारा तेज होगी और गंगा बेसिन में बाढ़ का क्षेत्र बढ़ सकता है. यह स्टडी जल शक्ति मंत्रालय को भी भेजी गई. स्टडी में यह सुझाव दिया गया है कि अब डैम और बैराज भविष्य और वर्तमान की जरूरतों के हिसाब से बनाए जाएं. नदी की सफाई और दरारों का प्रबंधन बेहतर तरीके के किया जाए. अगर रणनीति नहीं बनाई गई तो बाढ़ की विभीषिका और भवायवह हो सकती है.

Slide Photos
Image
गंगा नदी दिखा सकती है अपना रौद्र रूप
Caption

IIT कानपुर की नई शोध में यह बात सामने आई है कि गंगा नदी जल्द अपना रौद्र रूप दिखा सकती है. गंगा नदी के प्रवाह का तरीका बदल रहा है. आईआईटी कानपुर और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु ने 21 हजार स्कायर किलोमीटर इलाके का अध्ययन किया है. गंगोत्री ग्लेशियर से लेकर ऋषिकेश तक के क्षेत्रों में शोधार्थियों ने अलग-अलग आंकड़ों का अध्ययन किया है. 
(इमेज सोर्स- Reuters)

Image
नेचर साइंटिफिक रिपोर्ट में प्रकाशित है रिपोर्ट
Caption

यह रिपोर्ट नेचर साइंटिफिक रिपोर्ट में प्रकाशित हुई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि गंगा के बहाव के पैटर्न में लगातार बदलाव आ रहा है. ऐसा लगातार बन रहे फ्लड गेट, डैम और बैराज की वजह से हो रहा है. जल मंत्रालय को भेजी गई रिपोर्ट में भविष्य में गंगा की त्रासदी पर आशंका जाहिर की गई है.

(इमेज सोर्स: फाइल फोटो)

Image
गंगोत्री से अलकनंदा तक बदल रहा नदी के बहाव का तरीका
Caption

स्टडी में यह बात सामने आई है कि गंगोत्री ग्लेशियर से निकलने वाली गंगा नदी और सतोपंथ ग्लेशियर से शुरू होने वाली अलकनंदा नदी के प्रवाह और बेसिन में काफी बदलाव आया है.

(इमेज सोर्स: Pixabay)

Image
अलकनंदा बेसिन में दोगुणा हुआ जल प्रवाह
Caption

स्टडी में यह बात भी सामने आई है कि 1995 से लेकर 2005 तक के बीच अलकनंदा बेसिन का प्रवाह दोगुणा हो गया है. अब माना जा रहा है कि प्रवाह की रफ्तार अपने उच्चतम स्तर पर है. ठीक इसी वक्त गंगा बेसिन में कोई बदलाव नहीं आया है लेकिन आने वाले दिनों में यहां भी प्रवाह की दर तेज हो सकती है.

(इमेज सोर्स: Pixabay)

Image
गंगा बेसिन में बढ़ सकता है
Caption

प्रोफेसर सिन्हा ने यह भी कहा है कि नदी की धारा में आ रहे बदलाव की वजह से भविष्य में गंगा और गगा बेसिन के क्षेत्रों में बाढ़ की आशंका बढ़ेगी. स्टडी में सुझाव दिया गया है कि जब भविष्य में गंगा पर डैम या बैराज बनाया जाए तब नदी के वर्तमान पैटर्न और भविष्य के पैर्टन पर नजर रखकर उनका निर्माण किया जाए. इससे हम बाढ़ के खतरे और बड़े प्राकृतिक हादसे से बच सकेंगे.
 

Section Hindi
भारत
लेटेस्ट न्यूज
Tags Hindi
गंगा
अलकनंदा
बाढ़
बारिश
नदी का प्रवाह
डैम
बैराज
Url Title
Fierce floods in Ganga soon due to change in nature of river flow IIT Kanpur study
Embargo
Off
Page views
1
Created by
Abhishek.Shukla@zeemedia.esselgroup.com
Updated by
nitin.pal@zeemedia.esselgroup.com
Published by
nitin.pal@zeemedia.esselgroup.com
Language
Hindi
Thumbnail Image
गंगा नदी के प्रवाह पैटर्न में आ रहा है बदलाव
Date published
Wed, 11/24/2021 - 12:18
Date updated
Wed, 11/24/2021 - 12:18