Mela Safety Tips: दिवाली से पहले दशहरा का माहौल देखने लायक होता है. अलग-अलग शहरों में रामलीला होती है. तो वहीं बड़े-बड़े मैदाने में मेले लगते हैं. बहुत से लोग दशहरा का मेला देखने जाते हैं. अगर आप भी इस बार दशहरा का मेला देखने जा रहे हैं. तो आपको कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए. नहीं तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है.
Slide Photos
Image
Caption
अक्सर मेले में जब आप घूमने जाते हैं. तो वहां बहुत से असामाजिक तत्व भी घूमते हैं. आपको ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत होती है. ये लोग मेले में लोगों की जेब काटते हैं, उनके फोन चुराते हैं और उनकी कीमती चीज छीन कर भाग जाते हैं.
Image
Caption
ऐसे में आपको इस बात का खास ध्यान रखना होता है कि कोई मेले में से आपका सामान न चोरी कर ले. ऐसे लोगों को पकड़ पाना भी काफी मुश्किल होता है. इसीलिए जब आप मेले में जाएं, तो अपना फोन और बाकी की कीमती चीजों का खास ध्यान रखें और उन्हें समय-समय पर चेक करते रहें.
Image
Caption
मेले में कई जगह ऐसी होती है जहां पर लोगों की भीड़ बहुत ज्यादा होती है. ऐसे में उन जगहों पर जाना खतरे से खाली नहीं होती. यहां लोग एक दूसरे से बिल्कुल सटकर चलते हैं. अगर ऐसी स्थिति में कोई चोर भी आपके पास से गुजर सकता है.
Image
Caption
चोर आपकी जेब काट सकता है या आपकी जेब से फोन निकाल सकता. या फिर आपके गले से चेन छीन सकता है. आपको इसकी भनक तक भी लगेगी. इसीलिए मेले में भीड़भाड़ वाली जगह जाने से बचें.
Image
Caption
दशहरा के मेले में अक्सर बहुत भीड़ देखने को मिलती है. ऐसे में अगर आप वहां अपने साथ बच्चों को ले जाते हैं तो. आपके लिए काफी मुश्किल हो सकती है, क्योंकि आपको उनको संभालना होता है, क्योंकि आपका जरा भी ध्यान उनसे हटा तो वह कहीं भी जा सकते हैं, इसीलिए मेले में हमेशा बच्चों का हाथ पकड़ कर रहना चाहिए . इतना ही नहीं उनकी जेब में अपना नाम घर का पता और मोबाइल नंबर जरूर लिखकर रखना चाहिए.