डीएनए हिंदी: देश के 15वें राष्ट्रपति के तौर पर द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) के निर्वाचन के साथ ही मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) की विदाई की तैयारियां शुरू हो गई हैं. वैसे तो वर्तमान राष्ट्रपति के कार्यकाल का आखिरी दिन 24 जुलाई को है, लेकिन शुक्रवार रात को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने उनके सम्मान में दिल्ली में एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया.
Slide Photos
Image
Caption
दिल्ली के अशोका होटल में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में जब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद उनका स्वागत किया. उन्होंने हाथ जोड़कर विशुद्ध भारतीय अंदाज में राष्ट्रपति की अगवानी की. राष्ट्रपति ने भी हाथ जोड़कर ही उन्हें धन्यवाद संबोधित किया.
Image
Caption
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदाई समारोह का आयोजन दिल्ली के अशोका होटल (Ashoka Hotel) में किया था. उन्होंने खुद मेजबान के तौर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उनकी पत्नी का समारोह में स्वागत किया. इस दौरान उपराष्ट्रपति एम. वैंकेया नायडू (M. venkaiah naidu) भी उनके साथ मौजूद रहे.
Image
Caption
वैसे तो सत्ता के चार स्तंभ के तौर पर संसद, विधायिका, न्यायपालिका और कार्यपालिका की कल्पना की गई है, लेकिन यदि इससे हटकर देखें तो ये चार स्तंभ राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और संसद के दोनों सदन के अध्यक्ष कहे जा सकते हैं. विदाई समारोह में ये चार स्तंभ एक साथ एक ही टेबल के चारों तरफ बैठे दिखाई दिए. मानो राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति व राज्यसभा अध्यक्ष एम.वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला कोई गोलमेज सम्मेलन कर रहे थे.
Image
Caption
देश को अगली राष्ट्रपति आदिवासी समुदाय से देना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोई राजनीतिक दांव नहीं था, यह बात वर्तमान राष्ट्रपति के विदाई समारोह से भी साबित हुई. समारोह के दौरान प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से बहुत सारे आदिवासी समुदायों के नेताओं को न्योता भेजा गया था. प्रधानमंत्री ने इन सभी का राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से परिचय भी कराया.
Image
Caption
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस आयोजन में जहां सरकार और विपक्ष के VIP राजनेता, सांसद और मंत्री मौजूद थे, वहीं आम आदमी के बीच रहकर महान काम करने वाले पद्मश्री, पद्मविभूषण, पद्मभूषण से सम्मानित हस्तियां भी बुलाई गईं थीं.
Short Title
PM मोदी ने राष्ट्रपति कोविंद को दी भव्य विदाई, जानिए कौन-कौन रहा शामिल