Skip to main content

User account menu

  • Log in

देश की 10 दमदार महिला राजनेताओं में शामिल Draupadi Murmu, लिस्ट में ये हैं बाकी चेहरे

Primary tabs

  • View(active tab)
  • View Live site

Breadcrumb

  1. Home
  2. भारत
Profile picture for user kuldeep.panwar@dnaindia.com
Submitted by kuldeep.panwar… on Fri, 07/22/2022 - 00:51

भारतीय राजनीति में द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) को देश का 15वां राष्ट्रपति निर्वाचित किए जाने के साथ ही एक नया अध्याय जुड़ गया है. मुर्मू देश की दूसरी महिला, लेकिन पहली आदिवासी राष्ट्रपति बनने जा रही हैं. इसके साथ ही मुर्मू का शुमार भारतीय राजनीति की उन दमदार महिलाओं में हो गया है, जिनकी कही बात को तरजीह दी गई. आइए आपको देश की उन 9 महिलाओं के बारे में बताते हैं, जिन्हें मुर्मू से पहले भारतीय राजनीति के सूरमा के तौर पर जाना गया है.

Slide Photos
Image
Draupadi Murmu: भारत की पहली आदिवासी राष्ट्रपति
Caption

Draupadi Murmu देश के सबसे बड़े आदिवासी समुदाय संथाल जनजाति से ताल्लुक रखती हैं. एक मामूली स्कूल टीचर से उन्होंने देश के सर्वोच्च पद यानि राष्ट्रपति बनने तक का सफर तय किया है. केंद्रीय मंत्री और राज्यपाल भी रह चुकीं द्रौपदी मुर्मू 25 जुलाई को शपथ लेने के साथ ही देश की पहली आदिवासी राष्ट्रपति बन जाएंगी. इसके साथ ही वे देश की तीनों सेनाओं की मुखिया भी बन जाएंगी. 

Image
 प्रतिभा पाटिल: देश की पहली महिला राष्ट्रपति जो कभी चुनाव नहीं हारी
Caption

भारतीय लोकतंत्र ने 27 जुलाई 2007 को इतिहास बनाया था, जब प्रतिभा पाटिल (Pratibha Patil) ने देश की पहली महिला राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली थीं. एपीजे अबुल कलाम (APJ Abul Kalam) जैसे राष्ट्रपति की जगह लेने वाली प्रतिभा पाटिल 27 साल की उम्र में पहली बार विधायक बनी थीं. पेशे से वकील प्रतिभा इसके बाद कई बार विधायक और सांसद रहीं. वे अपने राजनीतिक जीवन में कभी कोई चुनाव नहीं हारी. इससे इतर वे देश का सर्वोच्च पद संभालने से पहले राज्यसभा की उपसभापति, राज्य सरकार में मंत्री, महाराष्ट्र में कांग्रेस विपक्षी दल की नेता समेत तमाम संसदीय समितियों की अध्यक्ष व सदस्य के तौर पर काम कर चुकी थीं.

Image
Sheila Dixit: तीन बार लगातार चुनी गईं दिल्ली की मुख्यमंत्री
Caption

राजनीतिक परिवार की बहू बनीं शीला दीक्षित के पति IAS अफसर थे. पति की जगह राजनीति में उतरीं शीला पहली बार 1984 में कन्नौज से लोकसभा चुनाव लड़कर लोकसभा पहुंचीं. इसके बाद वे केंद्रीय मंत्री रहीं और फिर दिल्ली में भाजपा के वर्चस्व को खत्म करने की जिम्मेदारी मिली तो कांग्रेस को लगातार तीन बार सत्ता का स्वाद चखाया. दिल्ली में तीन लगातार टर्म के लिए मुख्यमंत्री रहने वाली वे इकलौती राजनेता थीं. उनकी उपलब्धियों में दिल्ली को मेट्रो ट्रेन का तोहफा देना और कॉमनवेल्थ गेम्स-2010 का सफल आयोजन करना शामिल हैं. 

Image
Smriti Irani: कांग्रेस से उनका गढ़ छीनने वाली नेता
Caption

पेशे से एक्ट्रेस रहीं स्मृति ईरानी को राजनीति में भी सालों बाद तक हर कोई उनके छोटे पर्दे के किरदार 'तुलसी भाभी' के नाम से ही पहचानता रहा, लेकिन राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि स्मृति ईरानी ने अपनी मेहनत से खुद को मंझा हुआ राजनेता साबित किया है. केंद्रीय मंत्री स्मृति का आज भाजपा में वैसा ही दबदबा माना जाता है, जो एकसमय सुषमा स्वराज का होता था. उनकी सबसे बड़ी पहचान कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से उनका पुश्तैनी गढ़ अमेठी (Amethi) छीनने वाली नेता की है.

Image
Mayawati: देश की राजनीतिक दिशा बदलने वाली नेता
Caption

एक साधारण सी साइकिल पर घूमने वाली कार्यकर्ता से देश के सबसे बड़े राज्य के मुख्यमंत्री की गद्दी तक. मायावती की महज इतनी पहचान नहीं है. उन्हें देश में दलितों को एक ताकतवर वोटबैंक होने का अहसास दिलाने वाले के तौर पर जाना जाता है. हालांकि इसकी नींव उनके गुरु कांशीराम ने रखी थी, लेकिन इस नींव पर दलित राजनीति की इमारत मायावती ने ही रखी. यह वो इमारत थी, जिसने बहुजन समाज पार्टी को कांग्रेस और भाजपा के बाद देश के तीसरे राष्ट्रीय दल की मान्यता दिलाई. पिछले कुछ साल से बेरंग हो गईं मायावती की दबंग राजनीति के किस्से राजनीतिक हलकों में कभी भी सुने जा सकते हैं.

Image
 Jayalalitha: द्रविड़ राजनीति की दबंग अम्मा, जिसकी दिल्ली तक थी हनक
Caption

गरीबी का जीवन, एक्ट्रेस के तौर पर प्रसिद्धि, दक्षिण के लोगों में भगवान का अवतार कहलाने वाले फिल्म स्टार टर्न राजनेता MGR की बेहद करीबीं और उनकी विरासत संभालने के लिए तमिलनाडु की मुख्यमंत्री बनना. यही कहानी थी आम से खास तक सब लोगों की 'अम्मा' जयललिता की. तमिलनाडु की द्रविड़ राजनीति में अपनी पार्टी को सबसे अहम चेहरा बना देने वाली जया को महंगे सामान खरीदने का शौक था, जिसके लिए मुख्यमंत्री रहते हुए उन पर भ्रष्टाचार करने का आरोप भी लगा. 1996 में उनके घर पर छापे में 800 किलो चांदी, 28 किलो सोना, 11,344 साड़ियां, 250 शॉल, 750 जोड़ी जूतियां, 91 घड़ियां और 41 एयरकंडीशनर जब्त किए गए थे. इसके बावजूद उनकी छवि ऐसी दबंग नेता की थी, जिसे छींक आने पर तमिलनाडु ही नहीं दिल्ली में बैठी गठबंधन की केंद्रीय सरकारों को भी पसीने आ जाते थे.

Image
Mamta Banerjee: वो नेता, जिसके जीवन पर किया जा सकता है शोध
Caption

पश्चिम बंगाल में वामपंथी राजनीति के शीर्ष दौर में कांग्रेस की मामूली कार्यकर्ता से ममता बनर्जी कैसे उसी राज्य की शीर्ष गद्दी तक पहुंचीं, ये शोध का विषय हो सकता है. अपनी तुनकमिजाजी में देश के प्रधानमंत्री को भी ठेंगा दिखाने वाली दबंगई ममता को सबसे अलग बनाती है. उन्हें लड़ाका कहा जाता है, लेकिन इसी लड़ाकू स्वभाव की बदौलत उन्होंने बंगाल में पहले अपनी अलग पार्टी तृणमूल कांग्रेस बनाकर कांग्रेस को पछाड़ा. फिर वामपंथी दलों के 37 साल लंबे वर्चस्व को खत्म किया. लगातार 3 बार से राज्य की मुख्यमंत्री बन रहीं ममता अब केंद्रीय सत्ता में बैठी भाजपा को चुनौती दे रही हैं, जिनके साथ गठबंधन में कभी वे केंद्र सरकार में रेल मंत्री जैसा पद संभाल चुकी हैं.

Image
Sonia Gandhi: विदेशी होकर भी देश की सबसे पुरानी पार्टी पर राज
Caption

पहले सास और फिर पति का देश पर बलिदान देखने वाली सोनिया गांधी के लिए राजनीतिक राह आसान नहीं थी. देश के सबसे पुराने राजनीतिक दल की मुखिया बनने की उनकी राह में सबसे बड़ा रोड़ा उनका विदेशी मूल का होना था. इसके बावजूद सोनिया ने न केवल कांग्रेस का नेतृत्व संभाला बल्कि उसे दोबारा सत्ता में लाकर लगातार 10 साल तक पर्दे के पीछे से देश का शासन भी संभाला. उन्हें एकसमय दुनिया की 10 सबसे ताकतवर महिलाओं में भी चुना जा चुका है.

Image
 Sushma Swaraj: देश ही नहीं दुनिया में भी भारतीयों की दोस्त
Caption

प्रखर वक्ता और दबंग राजनेता की छवि तो सुषमा स्वराज की बहुत पहले ही बन गई थीं, लेकिन उनकी असली ताकत देश ही नहीं दुनिया ने भी तब देखी, जब उन्हें केंद्र सरकार में विदेश मंत्री के तौर पर जिम्मेदारी दी गई. उन्होंने सोशल मीडिया की असली ताकत को पहचाना और दुनिया के हर कोने में मौजूद भारतीयों तक ऐसी पहुंच बनाई, मानो विदेश में रह रहे उन लोगों का कोई दोस्त हर पल उनकी मदद के लिए उनके साथ है. पेशे से वकील रहीं सुषमा की वाकपटुता और कुशल व्यवहार को दुनिया भर में आज का तारीख में बनी भारत की मजबूत छवि की नींव कहा जा सकता है.

Image
 Indira Gandhi: दुनिया को भारत की ताकत बताई, अमेरिका से भी नहीं डरी
Caption

देश की सबसे ताकतवर राजनीतिक महिला की बात होगी तो निर्विवादित रूप से यह तमगा इंदिरा गांधी के खाते में ही जाएगा. भारतीय राजनीति की 'गूंगी गुड़िया' से सबसे दबंग और दमदार महिला तक के सफर मे इंदिरा के साथ तमाम विवाद जुड़े रहे, लेकिन देश की तीन बार प्रधानमंत्री रहीं इंदिरा ने कभी हार नहीं मानी. कांग्रेस में बात नहीं मानी गई तो पार्टी के दो टुकड़े कर दिए. परमाणु शक्ति बनने की जरूरत हुई तो अमेरिकी की चेतावनी के बाद भी परीक्षण कराकर ही मानीं. दूसरी बार अमेरिका को फिर आंखें दिखाई और बांग्लादेश की आजादी के लिए सेना भेज दी. पाकिस्तान को नाको चने चबवाए. आपातकाल लगाने का दाग अपने माथे पर लगाया तो दोबारा पूर्ण बहुमत से सत्ता में लौटकर सभी को हैरान कर दिया. जब देश में शांति बनाने की बात आई तो स्वर्ण मंदिर जैसी जगह पर भी सेना भेजने में हिचकिचाहट नहीं दिखाई. कुल मिलाकर इंदिरा गांधी हमेशा अपने हिसाब से ही चलीं और अपने मन की बात ही मानी.

Short Title
देश की 10 दमदार महिला राजनेताओं की देखिए लिस्ट
Section Hindi
भारत
राज्य
दिल्ली
राजस्थान
उत्तर प्रदेश
लेटेस्ट न्यूज
Authors
कुलदीप पंवार
Tags Hindi
indian president election
President Election Result 2022
president election results
Draupadi Murmu
draupadi murmu latest news
Indira Gandhi
Sonia Gandhi
mayawati
Mamta Banerjee
Sushma Swaraj
jayalalitha
smriti irani
Mehbooba Mufti
sheila dixit
Url Title
draupadi murmu latest news 10 powerful indian women politician Indira Gandhi Sonia Gandhi Mamta Banerjee
Embargo
Off
Page views
1
Created by
kuldeep.panwar@dnaindia.com
Updated by
Himani.diwan@zeemedia.esselgroup.com
Published by
Himani.diwan@zeemedia.esselgroup.com
Language
Hindi
Thumbnail Image
powerful Indian lady politicians
Date published
Fri, 07/22/2022 - 00:51
Date updated
Fri, 07/22/2022 - 00:51
Home Title

President Election Result: देश की 10 दमदार महिला राजनेताओं में शामिल Draupadi Murmu, ये है पूरी लिस्ट