Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार, 17 मई और 18 मई को दिल्ली-एनसीआर में गरज के साथ बारिश और आंधी आने की संभावना है. साथ ही धूल भरी हवाएं चलने की चेतावनी दी गई.
Slide Photos
Image
Caption
दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने एक बार फिर करवट ली. शनिवार को जहां पूरे दिन तेज धूप और भीषण गर्मी से लोग परेशान रहे, वहीं शाम होते-होते आंधी-तूफान और तेज बारिश ने पूरा मौसम बदल दिया. गर्मी से तो राहत मिल गई, लेकिन तेज आंधी ने भारी नुकसान कर दिया. पीटीआई न्यूज के मुताबिक, तेज हवाओं के कारण दिल्ली में अशोक नगर रैपिड रेल मेट्रो के शेड उड़ गई.
Image
Caption
इसी साल 5 जनवरी को पीएम मोदी ने साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच नमो भारत रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का उद्घाटन किया था. आंधी की वजह से न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन भारी नुकसान पहुंचा. मेट्रो स्टेशन की शेड उखड़कर नीचे गिर गई.
Image
Caption
दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में दीवार गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई. एक निर्माणाधीन इमारत के बेसमेंट का काम चल रहा था. इसी दौरान दीवार गिर गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही प्रशासन और राहत टीम मौके पर पहुंची और मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला. इससे पहले मुस्तफाबाद में 19 अप्रैल को इमारत ढहने से 11 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना में कई लोग घायल भी हुए थे.
Image
Caption
दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में तेज आंधी की वजह से पेड़ टूट गए. जिसमें कई वाहन दब गए. इसमें कुछ लोग घायल भी हुए. मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक शनिवार शाम राजधानी के कई इलाकों में 50 kmph की रफ्तार हवाएं चलीं.
Image
Caption
तेज आंधी और बारिश के कारण नोएडा के विभिन्न सेक्टरों और मुख्य सड़कों पर सैकड़ों पेड़ गिर गए. इससे न केवल जनजीवन प्रभावित हुआ, बल्कि कई स्थानों पर दुर्घटनाओं की आशंका भी उत्पन्न हो गई. वहीं, DND फ्लाइओवर पर पेड़ गिरने की वजह से भारी जाम लग गया. दिल्ली और नोएडा के बीच आने-जाने वाले लोगों को भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा.
Short Title
दिल्ली-NCR में तेज आंधी के साथ बारिश, Metro स्टेशन की शेड उड़ी