दिल्ली के गोकुलपुरी झुग्गी में आग में 7 लोगों की जान चली गई है. हादसे की वजह से काफी नुकसान भी हुआ है. घर मलबे और खंडहर में बदल गए हैं. जिनके परिजन मारे गए हैं उनका रो-रोकर बुरा हाल है. आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी इलाके का दौरा कर घटना की जानकारी ली है.
Slide Photos
Image
Caption
आग की वजह से हुए नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. हादसे के कारण स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश भी है. दिल्ली सरकार की ओर से मुआवजे का ऐलान किया गया है. इस हादसे में जिन्होंने अपनों को खोया है उनके जख्म अब शायद कभी न भर पाएं.
Image
Caption
घटना रविवार की देर रात हुई थी. आज सीएम अरविंद केजरीवाल ने घटनास्थल का दौरा किया और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की है. उन्होंने सरकार की ओर से 10-10 लाख के मुआवजे का ऐलान किया है. जिन परिवार के बच्चों की मौत हुई है उनके लिए 5 लाख के मुआवजे का ऐलान किया गया है. साथ ही यह भी कहा है कि पीड़ित परिवारों के लिए हर संभव मदद की जाएगी. ईस्ट दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने भी घटनास्थल का दौरा किया था.
Image
Caption
दिल्ली फायर सर्विस अधिकारियों ने बताया कि Gokulpuri इलाके की झुग्गी-झोंपड़ियों में रविवार रात करीब एक बजे आग लगने की सूचना मिली थी. आग इतनी भयंकर थी उसको काबू करने में काफी वक्त लग गया था. तड़के करीब चार बजे आग पर काबू पाया गया था.
Image
Caption
दिल्ली फायर ब्रिगेड के अनुसार, कम से कम 60 घरों के पूरी तरह से जलने का अनुमान है. जिन लोगों के घर जल गए हैं वो बेहद परेशान हैं. मीडिया से बात करते हुए लोगों का दुख और गुस्सा फूट पड़ा था. सासंद मनोज तिवारी ने 1 करोड़ मुआवजे की मांग करते हुए कहा है कि घटना की न्यायिक जांच होनी चाहिए.
Image
Caption
इन जले हुए घरों और मलबे के साथ पीड़ितों की यादें और सपने जुड़ी हुई हैं. जान-माल का नुकसान झेलने वाले परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है. अब तक आग लगने का कारण नहीं पता चल सका है. रोहिणी की फोरेंसिक लेबोरेट्री कारण का पता लगा रही है.