दिल्ली में कोविड (Covid-19) के 1,076 नए केस सामने आए हैं. सोमवार को दिल्ली में एक भी मौत नहीं हुई है. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में 1,329 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.
Slide Photos
Image
Caption
रविवार को दिल्ली में 1,485 नए कोविड मामले दर्ज किए गए थे. दिल्ली में ताजा मामलों की संख्या में 28 प्रतिशत की कमी आई है. परीक्षण सकारात्मकता दर (TPR) 4.89 प्रतिशत से बढ़कर 6.42 प्रतिशत हो गई है.
Image
Caption
दिल्ली में 14 जनवरी को पॉजिटिविटी रेट 30.6 प्रतिशत जो सबसे ज्यादा था. ओमिक्रोन वेरिएंट की वजह से केस अचानक से बढ़े थे. तीसरी लहर के दौरान दिल्ली में कोरोना के मामलों में अचानक इजाफा हुआ था.
Image
Caption
आंकड़ों के मुताबिक अस्पताल में भर्ती होने की दर अब तक कम रही है जो कुल सक्रिय मामलों के तीन प्रतिशत से भी कम है. बढ़ते मामलों के मद्देनजर, दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर अधिकारियों को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वालों पर 500 रुपये का जुर्माना लगाने का निर्देश दिया है.
Image
Caption
निजी चार पहिया वाहनों में एक साथ यात्रा करने वाले लोगों पर यह जुर्माना लागू नहीं होगा. सरकार ने केस में कमी आने के बाद 12 अप्रैल को मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना हटा लिया था.
Image
Caption
स्वास्थ्य मंत्रालय ने अभी आधिकारिक तौर पर नहीं कहा है कि देश में कोविड की चौथी लहर दस्तक दे चुकी है. देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं. केंद्र और राज्य सरकारें बढ़ते कोविड केस को देखकर अलर्ट मोड पर हैं.