देश में कोविड-19 (Covid-19) मामलों में लागतार हो रही गिरावट जारी है. बीते 24 घंटों में कोविड के कुल 1,07,474 नए केस सामने आए हैं. देश में कोविड के एक्टिव मामलों की संख्या अब 12,25,011 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक कुल 865 संक्रमित मरीजों ने जान गंवा दी है.
Slide Photos
Image
Caption
बीते 24 घंटे के दौरान ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1,06,637 है. देश में लगातार कोविड से स्थिति बेहतर हो रही है. हालांकि चिंताजनक बात यह है कि मौतों का सिलसिला नहीं थम रहा है. देश में 7 अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और 5सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी.
Image
Caption
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोविड से अब तक देश में कुल 5,01,979 लोगों की मौत हो चुकी है. 4,21,88,138 लोग कोरोना की तीनों लहरों में अब तक संक्रमित हो चुके हैं. कोविड रिकवरी रेट लगातार देश में बेहतर हो रही है. अब देश में कोविड रिकवरी रेट 95.91 प्रतिशत तक पहुंच गई है.
Image
Caption
संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले 1 करोड़ के पार हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ के पार और 23 जून 2021 को 3 करोड़ के पार पहुंच गई थी.
Image
Caption
दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले बढ़कर 39.29 करोड़ हो गए हैं. कोविड महामारी से अब तक कुल 57.3 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई हैं. 10.04 अरब से ज्यादा लोग वैक्सीनेट किया जा चुके हैं. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह आंकड़े जारी किए हैं.
Image
Caption
दुनिया में कोविड से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका है. अमेरिका में अब तक 902,182 लोग कोविड की वजह से जान गंवा चुके हैं. भारत दूसरा सबसे प्रभावित देश है. ब्राजील में कोरोना से अब तक 6,31,265 लोग जान गंवा चुके हैं.