देश में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण तेजी से फैल रहा है. तीसरी लहर की आशंका के बीच एक अमेरिकी स्वास्थ्य विशेषज्ञ (Health Expert) ने दावा किया है कि भारत में अगले महीने तक हर दिन 5 लाख कोविड (Covid-19) केस सामने आएंगे और यह कोविड की तीसरी लहर का पीक (Peak) होगा.
Slide Photos
Image
Caption
अब तक कोरोना महामारी से भारत में 4, 84, 213 लोग जान गंवा चुके हैं. वहीं बीते 24 घंटों के दौरान 69,959 रिकवरी हुई हैं तो 277 लोगों की मौत हो गई है.
Image
Caption
क्रिस्टोफर मरे ने कहा, 'भारत में रिकॉर्ड स्तर पर ज्यादा केस सामने आएंगे. ऐसा हो सकता है कि ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों की स्थिति गंभीर न हो. अगले महीने से हर दिन 5 लाख नए केस सामने आ सकते हैं.'
Image
Caption
कई स्वास्थ्य विशेषज्ञों का दावा है कि भारत में अब अब हाइब्रिड इम्यूनिटी (Hybrid Immunity) की वजह से ओमिक्रॉन असरदार होगा. जब क्रिस्टोफर मरे से ये सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के दोनों वेरिएंट डेल्टा और बीटा फैला था. वहां से हमें कुछ सीख मिली है. टीकाकरण (Vaccination) हमें बेहतर इम्युनिटी देता है. इससे अस्पतालों में भर्ती होने और मौत के मामले कम होते हैं. अगर भारत में ओमिक्रॉन की वजह से तीसरी लहर आती है तो डेल्टा की तुलना में कम मौतें होंगी. अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या भी घटेगी.'
Image
Caption
अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों और मृत्युदर पर क्रिस्टोफर मरे ने कहा, '85.2 फीसदी संक्रमण में कोई लक्षण नहीं देखने को मिल रहे हैं. अस्पतालों में भर्ती होने और मौत होने की दर कम होने की उम्मीद की जा सकती है. कोरोना संक्रमण अपने चरम स्तर पर भी पहुंच जाए तो भी डेल्टा वेव की तुलना में एक चौथाई कम मौतें होंगी.'
Image
Caption
अब देश भर में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 8,21,446 हो गए हैं. बीते 24 घंटों के दौरान 97827 मामले बढ़े हैं. इस सबके बीच वैक्सीनेशन ड्राइव भी तेज की जा रही है. बीते 24 घंटे में 92,07, 700 वैक्सीन लगाई गई हैं. देश भर में अब तक 152 करोड़ वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं
Image
Caption
महाराष्ट्र में ओमीक्रोन के सबसे अधिक 876 मामले आए हैं. दिल्ली में 513, कर्नाटक में 333, राजस्थान में 291, केरल में 284 और गुजरात में 204 मामले आए हैं.