देश में कोविड-19 (Covid-19) से होने वाली मौतों का सिलसिला नहीं थम रहा है. बीते 24 घंटे में कोविड संक्रमित 1,059 संक्रमित मरीजों ने जान गंवा दी है. वहीं एक दिन में करीब 1,27,952 नए मरीज सामने आए हैं. एक दिन में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 2,30,814 है. देश में कोविड की तीनों लहरों के दौरान अबत कुल 4,20,80,664 लोग कोविड संक्रमित हो चुके हैं.
Slide Photos
Image
Caption
कोविड संक्रमित 13,31,648 मरीजो का इलाज जारी है. शनिवार को जारी केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कुल 5,01,114 मरीजों की जान कोविड संक्रमण की वजह से गई है. देश में अभी 13,31,648 लोगों इलाज चल रहाहै जो संक्रमण के कुल मामलों का 3.16 प्रतिशत है.
Image
Caption
देश में मरीजों के ठीक होने की औसत दर 95.64 प्रतिशत है. संक्रमण की डेली पॉजिटिविटी रेट 7.98 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 11.21 प्रतिशत दर्ज की गई है. देश में अभी तक कुल 4,02,47,902 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. कोविड-19 से होने वाली मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है.
Image
Caption
वैक्सीनेशन (Vaccination) अभियान के तहत अब तक एंटी कोविड-19 (Covid-19) वैक्सीन की 168.98 करोड़ से ज्यादा खुराकें दी जा चुकी हैं. देश में 7 अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी.
Image
Caption
संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को कोविड केस एक करोड़ के पार हो गए थे. बीते साल 4 मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी.
Image
Caption
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 408 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 7,05,037 हो गई है जबकि पांच और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 11,812 पर पहुंच गई है. वहीं झारखंड में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 507 नये मामले सामने आए जबकि किसी मरीज की मौत नहीं हुई.