Coronavirus: देश में कोविड (Covid-19) संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर बेलगाम हो गई है. बड़ी संख्या में स्कूली छात्र कोविड (Covid-19) संक्रमित हो रहे हैं. लगातार बढ़ रहे मामले संकेत दे रहे हैं कि देश में कोविड की चौथी लहर दस्तक दे चुकी है.
Slide Photos
Image
Caption
चौथी लहर की आशंका के बीच स्कूलों में एक बार फिर कोविड संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि IIT कानपुर के प्रोफेसर मणिंद्र अग्रवाल ने बच्चों में बढ़ते कोविड संक्रमण की वजह भी बताई है. किसी भी स्वास्थ्य विशेषज्ञ ने अब तक नहीं कहा है कि देश में चौथी लहर दस्तक दे चुकी है.
Image
Caption
IIT कानपुर के प्रोफेसर मणिंद्र अग्रवाल ने कोविड के बढ़ते मामलों की वजह बताई है. उन्होंने कहा है कि बच्चों में बढ़ रहे कोविड मामलों की एक वजह पाबंदियों के बाद सब कुछ सामान्य होना है. स्कूलों फिर से खुल गए हैं. बच्चे बड़ी संख्या में जुट रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड नियमों का पालन नहीं हो पा रहा है.
Image
Caption
प्रोफेसर मणींद्र अंग्रवाल ने दावा किया है कि ओमक्रोन के बाद अब तक कोविड का नया म्यूटेंट नहीं मिला है. ओमिक्रोन के प्रति लोगों में अब पर्याप्त इम्युनिटी डेवलेप हो गई है.
Image
Caption
कोविड की नई लहर से पूरी दुनिया जूझ रही है. भारत में भी केस बढ़े है. एक्सपर्ट्स कह रहे हैं कि अब कोविड से परेशान होने की जरूरत नहीं है. लोगों का पर्याप्त वैक्सीनेशन हुआ है. हर्ड इम्युनिटी भी लोगों में विकसित हुई है. सामान्य फ्लू की तरह कोविड होने वाला है. इससे घबराने की जरूरत नहीं है.
Image
Caption
हेल्थ एक्सपर्ट्स का सुझाव है कि लोग ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन पर जोर दें. अच्छा और सेहतमंद खाना खाएं. व्यायाम भी लोगों की सेहत दुरस्त रखने में मदद करती है. एंटी कोविड वैक्सीनेशन हॉस्पिटल में भर्ती होने और मौत के जोखिम को कम करने में कारगर साबित हुए हैं.