देश में कोविड (Covid-19) संक्रमण के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में रविवार को 517 नए केस सामने आए हैं. अगर पिछले आंकड़ों पर गौर करें तो 56 केस एक ही दिन में बढ़े हैं. कोविड पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 4.21 फीसदी हो गई है. नए आंकड़े चिंता बढ़ा रहे हैं.
Slide Photos
Image
Caption
दिल्ली में हर दिन कोविड-19 के नए केस सामने आ रहे हैं. शनिवार को 416 नए कोविड केस सामने आए थे वहीं 2 लोगों की मौत हो गई. शुक्रवार को भी दिल्ली में 366 नए केस सामने आए थे. गुरुवार को 325 कोविड केस सामने आए थे.
Image
Caption
कोविड के नए आंकड़े सिटी हेल्थ डिपार्टमेंट ने जारी किए हैं. राजधानी अब तक कुल 18,68,550 लोग कोविड संक्रमित हो चुके हैं. दिल्ली में कुल 26,160 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हो चुकी है.
Image
Caption
दिल्ली के अस्पतालों में सोमवार सुबह तक कोविड-19 मरीजों के लिए 9,662 बेड खाली हैं. 9,156 ऑक्सीजन बेड और 2,174 आईसीयू बेड खाली हैं. दिल्ली में कुल 1,246 आईसीयू बेड भी उपलब्ध हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कुल 964 कोविड-19 मरीज होम आइसोलेशन में हैं.
Image
Caption
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) 20 अप्रैल को एक बैठक करने वाला है. DDMA फेस मास्क के अनिवार्य इस्तेमाल को फिर से लागू करने पर विचार कर सकता है. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने 2 अप्रैल को एक आदेश में कहा था कि सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना नहीं लगाया जाएगा.
Image
Caption
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि दिल्ली में कोविड-19 मामले तेजी से बढ़े हैं. कोरोना के लक्षण सामने आने पर तत्काल लोग सही टेस्ट कराएं. फेस मास्क को अनिवार्य किया जाए. कोविड नियमों का पालन किया जाए तभी कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमेगी.