दुनिया के कई देश कोविड (Covid-19) की चौथी लहर से जूझ रहे हैं. देश में भी चौथी लहर दस्तक दे सकती है. चौथी लहर से बचने के लिए केंद्र सरकार पहले ही अलर्ट मोड में आ गई है. केंद्र सरकार ने देश में कोविड नियंत्रण के लिए राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को अलर्ट किया है. केंद्र सरकार ने सलाह दी है कि कोविड के लिए 5 स्तरीय रणनीति तैयार करें जिससे संक्रमण न फैलने पाए.
Slide Photos
Image
Caption
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सभी अतिरिक्त मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों, सचिवों (स्वास्थ्य) को पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि 5 स्तरीय रणनीति का पालन करें. इस रणनीति में टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट, कोविड प्रोटोकॉल और वैक्सीनेशन पर जोर देने की बात कही गई है.
Image
Caption
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने दुनिया के कई देशों को अलर्ट किया था कि कोविड संक्रमण के खिलाफ अलर्ट रहें क्योंकि कुछ देश लॉकडाउन जैसी स्थितियों का सामना कर रहे हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मंगलवार को कहा था कि कोविड के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है, जो परेशानी का सबब बन सकता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि कई देशों ने टेस्टिंग की दर ही घटा दी है.
Image
Caption
कोविड संक्रमण के मामले दुनियाभर में बीते एक महीने से गिर रहे थे. तभी बीते सप्ताह एक बार फिर तेज वृद्धि देखी गई. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा था कि एशिया और चीन के कुछ हिस्सों में कोविड की वजह से लॉकडाउन लगाना पड़ा है. ऐसे में कुछ देशों को सतर्क होने की जरूरत है.
Image
Caption
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,528 नए मामले बीते 24 घंटे में सामने आए हैं. अब तक देश के कुल 4,30,04,005 लोग कोविड संक्रमित हो चुके हैं. कोविड के एक्टिव मामलों की संख्या 29,181 है.
Image
Caption
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में 149 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,16,281 हो गई है. देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 29,181 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.07 प्रतिशत है.