दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए वीकेंड लॉकडाउन (Weekend Lockdown) लगाया गया है. सरकार के स्वास्थ्य विशेषज्ञों (Health Experts) का मानना है कि कोविड-19 (Covid-19) का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) ज्यादा घातक नहीं है. दिल्ली में ओमिक्रॉन के मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने Zee News से खास बातचीत में इस बात का खुलासा किया है.
Slide Photos
Image
Caption
कोविड-19 के संक्रमण का पता लगाने के लिए सबसे सटीक तरीका RT-PCR टेस्ट है. इसलिए जब भी आपके अंदर ये लक्षण दिखे तो जल्द से जल्द अपनी जांच कराएं. जिन लोगों में सर्दी के लक्षण दिखते हैं, उन्हें कोरोना टेस्ट कराने की सलाह दी जाती है, ताकि संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके. इसके साथ ही यह भी सलाह दी जाती है कि जब तक टेस्ट रिपोर्ट ना आ जाए और यह कंफर्म ना हो जाए कि आप कोरोना संक्रमित नहीं हैं, तब तक घर पर ही रहें.
Image
Caption
कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं. अकेले महाराष्ट्र से 19.92 प्रतिशत केस दर्ज किए गए हैं. यहां पिछले 24 घंटे में 33,470 केस सामने आए हैं. इसके अलावा पश्चिम बंगाल औऱ दिल्ली में सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं
Image
Caption
दिल्ली में अब तक कुल 382 ओमिक्रॉन संक्रमित मरीज मिले हैं जिनमें से 138 मरीज लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल (LNJP) में भर्ती थे. अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर सुरेश कुमार के मुताबिक एलएनजेपी में अब तक जितने भी ओमिक्रॉन मामले आए थे, उनमें से करीब 85-90 प्रतिशत ऐसे मरीज थे जिनमें फ्लू के कोई लक्षण नहीं थे, जिनका इलाज आइसोलेट रखकर घर पर ही किया जा सकता था.
Image
Caption
एलएनजेपी में ओमिक्रॉन संक्रमण से भर्ती 138 में से कुल 105 मरीज महज 5 से 7 दिन में निगेटिव होकर अपने घर जा चुके हैं. ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों में लक्षण केवल उन्हीं में थे जो पहले से बीमार थे और उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम थी, हालांकि ये लक्षण सामान्य सर्दी-खांसी के थे.
Image
Caption
दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में दिसंबर 2021 से ओमिक्रॉन के मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर विवेक नांगिया के मुताबिक अब तक उनके अस्पताल में जितने भी संक्रमित मरीज आए हैं, उनमें से सभी सामान्य पैरासिटामोल (Paracetamol) और एंटी एलर्जी दवाओं से ठीक हो चुके हैं. वहीं डेल्टा वेरिएंट के कहर के दौरान दूसरी लहर में कोरोना वायरस के मरीजों को स्टेरॉयड से लेकर मोनोक्लोनल एंटीबॉडी ट्रीटमेंट तक देना पड़ा. इसका सबसे बड़ा कारण ओमिक्रॉन रोगियों में कोई गंभीर लक्षण नहीं होना या ऑक्सीजन स्तर का ठीक रहना है.
Image
Caption
दिल्ली में भी मई 2021 के बाद सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं लेकिन इसका असर फिलहाल अस्पतालों में नहीं दिख रहा है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दिल्ली में 14,000 से ज्यादा एक्टिव केस हैं जिनमें से सिर्फ 1,308 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत पड़ी है.
Image
Caption
दिल्ली में वहीं 14,000 से ज्यादा एक्टिव केस में से केवल 544 को ऑक्सीजन की जरूरत है, 131 को आईसीयू और 62 मरीजों को वेंटिलेटर की जरूरत है. यानी दिल्ली के 100 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 9 को ही अस्पताल में भर्ती कराना पड़ रहा है. वहीं, 100 में से 4 कोरोना संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है. दिल्ली में 100 में से करीब 1 कोरोना संक्रमित मरीज के लिए आईसीयू की जरूरत है और हर 250वें कोरोना संक्रमित मरीज के लिए वेंटिलेटर की जरूरत पड़ रही है.
Image
Caption
बीते 24 घंटों के अन्य आंकड़ों के अनुसार इस दौरान कोरोना से होने वाली मौत के मामले भी बढ़े हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 441 लोगों की मौत हुई है. इस दौरान रिकवर होने वालों की संख्या 1, 88, 157 है.
Image
Caption
हाल ही में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) और इंडियन स्टेटिकल इंस्टीट्यूट (ISI) बेंगलुरु की संयुक्त स्टडी में भी तीसरी लहर की आशंका जाहिर की गई है. इस स्टडी के मुताबिक देश में जनवरी के अंतिम सप्ताह से फरवरी तक कोरोना की तीसरी लहर अपने पीक (Peak) पर हो सकती है. तीसरी लहर के दौरान हर दिन औसतन 10 लाख केस सामने आ सकते हैं.