डीएनए हिंदी: वैसे तो आज कोरोना महामारी से जंग की कहानी में एक अहम दिन है. आज ही के दिन से बीते साल वैक्सीनेशन ड्राइव की शुरुआत की गई थी. फिर भी अब तक कोरोना का कहर थमा नहीं है. वैक्सीनेशन से राहत जरूर मिली, लेकिन अब भी कोरोना मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जानिए बीते 24 घंटों का हाल
Slide Photos
Image
Caption
स्पेन के प्रधानमंत्री की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट उतना खतरनाक नहीं है. इसमें लोगों को अस्पताल में रखने की जरूरत भी बहुत कम ही दिख रही है. हमें अब यह मानने में संदेह नहीं होना चाहिए कि यह महामारी अपने अंतिम स्वरूप की ओर जा रही है.
Image
Caption
स्पेन की बात करें तो बीते 24 घंटों के आंकड़ों पर गौर करें तो कोरोना संक्रमण से ग्रस्त 314 लोगों की मौत के मामले भी दर्ज हुए हैं. फिलहाल डेली पॉजिटिविटी रेट 16.28% है. बीते 24 घंटों के दौरान 16,65,404 टेस्ट किए गए हैं.
Image
Caption
बीते 24 घंटों के अन्य आंकड़ों के अनुसार इस दौरान कोरोना से होने वाली मौत के मामले भी बढ़े हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 441 लोगों की मौत हुई है. इस दौरान रिकवर होने वालों की संख्या 1, 88, 157 है.
Image
Caption
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच रिकवरी रेट भी बेहतर हुआ है. भारत में कोरोना संक्रमण का रिकवरी रेट 94.51% है. बीते 24 घंटों के दौरान 1,38,331 मरीज ठीक होकर घर भी लौटे हैं.
Image
Caption
बढ़ते कोविड संक्रमण के बीच बीते तीन दिनों से हर दिन भारत में तीन लाख से ज्यादा नए केस दर्ज किए जा रहे हैं. इस बीच कोविड-19 के ओमिक्रॉन (Omicron) वेरिएंट के केस में भी इजाफा हो रहा है और वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोगों को भी अपनी चपेट में ले रहा है.