डीएनए हिंदी: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच देश भर में पाबंदियां भी बढ़ाई जा रही हैं. कुछ जानकारों का मानना है कि मार्च तक कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आ जाएगी. वहीं आंकड़ों की मानें तो बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से जुड़े 1,68,063 नए मामले सामने आए हैं.
Slide Photos
Image
Caption
इससे एक दिन पहले सामने आए आंकड़ों के मुताबिक 2,568 केस सामने आए थे और 20 लोगों की मौत हुई थी. ऐसे में संक्रमण और मौत दोनों के बढ़ते आंकड़े चिंता बढ़ा रहे हैं. इस दौरान दिल्ली-एनसीआर में फिर एक बार कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं.
Image
Caption
अब तक कोरोना महामारी से भारत में 4, 84, 213 लोग जान गंवा चुके हैं. वहीं बीते 24 घंटों के दौरान 69,959 रिकवरी हुई हैं तो 277 लोगों की मौत हो गई है.
Image
Caption
अब देश भर में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 8,21,446 हो गए हैं. बीते 24 घंटों के दौरान 97827 मामले बढ़े हैं. इस सबके बीच वैक्सीनेशन ड्राइव भी तेज की जा रही है. बीते 24 घंटे में 92,07, 700 वैक्सीन लगाई गई हैं. देश भर में अब तक 152 करोड़ वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं
Image
Caption
इस सबके बीच वैक्सीनेशन अभियान भी तेजी से चल रहा है. राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे वैक्सीनेशन अभियान के तहत अब तक 158.88 करोड़ वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं. भारत का वैक्सीनेशन अभियान दुनिया के सबसे तेज टीकाकरण अभियानों में से एक है. अब जल्द ही 12 से 14 साल के बच्चों को भी वैक्सीन दी जाने की शुरुआत होने वाली है.
Image
Caption
कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं. अकेले महाराष्ट्र से 19.92 प्रतिशत केस दर्ज किए गए हैं. यहां पिछले 24 घंटे में 33,470 केस सामने आए हैं. इसके अलावा पश्चिम बंगाल औऱ दिल्ली में सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं